सूरजपुर

दवना लूट में 3 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश, ढाई लाख जब्त
09-Jul-2021 7:54 PM
 दवना लूट में 3 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश, ढाई लाख जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान/बिश्रामपुर, 9 जुलाई। सूरजपुर पुलिस ने दवना में हुए लूट मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 2,50,000/- रूपये नगदी एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार 7 जुलाई को प्रार्थी सुनील कुमार ने थाना झिलमिली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 1 जुलाई को वाहन यूपी 64 एडी 3218 के वाहन चालक शिवसागर के साथ अपने घर आरंगपानी, थाना म्योरपुर, जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश जा रहे थे कि कार दवना मेन रोड में अनियंत्रित होकर एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद गांव वाले की भीड़ इक_ा कर वाहन में तोडफ़ोड़ कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिए।

 चालक शिवसागर को चोट पहुंचाते हुए उससे 4,76,000 रूपये तथा अन्य वस्तुएं लूट लिये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 392, 323, 427 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर भावना गुप्ता ने घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी एवं लूट की मशरुका बरामदगी के लिए थाना झिलमिली की पुलिस टीम गठित कर लगाया।

थाना झिलमिली की पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर संदेही राजा प्रकाश पण्डवार, राजेश पैंकरा, सुखनेश्वर पैंकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर वाहन में तोड़-फोड़ करना एवं वाहन चालक को मारपीट कर 3 लाख रूपये लूटकर ले जाना कबूल किये। मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपी राजा प्रकाश पण्डवार (32) दवना के कब्जे से 80 हजार रूपये नगदी, घटना में प्रयुक्त स्कूटी, राजेश कुमार पैकरा ऊर्फ पप्पू (24)रैसरा चौकी के कब्जे से 85 हजार रूपये, सुखनेश्वर पैकरा ऊर्फ टहलू (30) दवना के कब्जे से 85,000 रूपये बरामद कर तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों आरोपियों के निशानदेही पर लूट किए रकम में से 2,50,000 रूपये नगदी एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी वाहन जब्त किया गया है। आरोपियों ने बताया है कि लूट की राशि 50 हजार रूपये को खर्च कर दिया है। प्रकरण में अन्य आरोपियों की पतासाजी पुलिस के द्वारा की जा रही है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी झिलमिली चित्ररेखा साहू, एएसआई लवकुश राजवाड़े, प्रधान आरक्षक हेमंत सोनवानी आरक्षक कमलेश मानिकपुरी, राजू कुमार व महिला आरक्षक प्रफुल्ला मिंज सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news