दन्तेवाड़ा

नव प्रवेशियों का मोहल्ला क्लास में स्वागत
09-Jul-2021 8:55 PM
नव प्रवेशियों का मोहल्ला क्लास में स्वागत

दंतेवाड़ा, 9 जुलाई। प्राथमिक शाला डीएनके बचेली- 2 में कक्षा पहली मे नवप्रवेशी बच्चों को  तिलक लगाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रवेश उत्सव मनाया गया। नए बच्चे मोहल्ला क्लास के माध्यम से स्कूल आने की खुशी जाहिर किये, पुराने बच्चों ने अपने नए साथियों को कोरोना से बचने के टिप्स दिये। डीएनके -2 स्कूल में मोहल्ला क्लास का संचालन मंगल भवन बंगाली कैंप 2 में किया जा रहा है। जहां पर 48 बच्चों को मोहल्ला क्लास के माध्यम से शिक्षक ममता सिन्हा, सुमित्रा चौधरी, अर्चना कुजूर शिक्षा जारी रखे हुए है। इनके द्वारा पालकों से सतत संपर्क कर बच्चो को कोविड सुरक्षा का पालन करते हुए मोहल्ला क्लास मे जोडऩे मे कामयाब हुई है। इन नए बच्चों में झिझक दूर करने के उद्देश्य से शिक्षिकाओं द्वारा नए-नए गतिविधियों से नवाचार किए जा रहे है। इनके द्वारा बाल संसद का गठन किया गया। बाल संसद के सदस्यों को प्रधान अध्यापक एवं शिक्षिका द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

 एवं उनके कर्त्तव्यों से अवगत कराया गया। इनके द्वारा आमाराइट प्रोजेक्ट में बहुत अच्छा प्रयास किया गया है। ये मोहल्ला के दीवारों मे प्रिंट रिंच के द्वारा दीवार लेखन कर बच्चो को बुनियादी शिक्षा दे रही है। जो बच्चो को बहुत लाभ मिल रहा है।

प्रवेश उत्सव के दौरान शाला प्रबंध समिति की बैठक रखी गई थी। जिसमें अध्यक्ष भोला सरकार के साथ-साथ समिति के सदस्यगण गौतम बघेल, महेंद्र, वासुदेव, सिद्धू सिन्हा, लक्ष्मी ठाकुर, रेशमा, सरोज ठाकुर, विमला कश्यप आदि शामिल थे। साथ ही अनेक बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित थे। उनके द्वारा शाला परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news