दन्तेवाड़ा

राष्ट्रीय लोक अदालत आज
09-Jul-2021 9:03 PM
 राष्ट्रीय लोक अदालत आज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 9 जुलाई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार 10 जुलाई को दन्तेवाड़ा के जिला न्यायालय में एवं सुकमा, बचेली, बीजापुर के व्यवहार न्यायालय में एक साथ नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

नेशनल लोक अदालत के लिए कुल 9 खण्डपीठ का गठन किया गया है। इसमें प्री-लिटिगेशन के कुल 464 तथा नियमित मामले कुल 178 निराकरण हेतु रखे गए है। पक्षकार स्वयं न्यायालय में पहुंच सकते है या ऑनलाईन भी अपनी उपस्थिति दे सकते है, विडियो कान्फ्रेसिंग की भी व्यवस्था की गई है इसके लिए पक्षकार को जिला न्यायालय दन्तेवाड़ा की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा या अपने मोबाइल से विशेष मिटिंग एप द्भद्बह्लह्यद्ब द्वद्गद्गह्ल ड्डश्चश्च इंस्टाल कर जुड़ सकते हैं।

कार्यवाहक जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विनोद कुमार देवांगन ने इस नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी न्यायाधीशों की बैठक 6 जुलाई को ली गई। उनके  मार्गदर्शन में राजीनामा योग्य अधिक से अधिक मामले निराकरण के प्रयास किए जा रहें हैं। बल्क मैसेज भी किए गए। पॉम्पलेट का वितरण भी किया गया है। लोक अदालत में राजीनामा योग्य मामलें, मोटर दुर्घटना दावा एवं पारिवारिक विवादों से संबंधित मामलें, चेंक अनादृत वाले मामलें, धनवसूली वाले वाद, प्री-लिटिगेशन के मामलें एवं न्यायालय में राजीनामा योग्य सभी पेंडिंग मामलें रखे जायेंगे।

अधिक जानकारी के लिए कार्यालय-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दन्तेवाड़ा तथा तालुका विधिक सेवा समितिध्व्यवहार न्यायालय सुकमा, बीजापुर, बचेली, कोंटा के न्यायाधी/अध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं। कार्यालय-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दन्तेवाड़ा के ई-मेल आई.डी- स्रद्यह्यड्ड.स्रड्डठ्ठह्लद्ग2ड्डस्रड्ड/द्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व एवं मो. न. 07856-252534 सेभी संपर्क किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news