बालोद

शराब, सट्टा, जुआ पर शिकंजा कसना रहेगी पहली प्राथमिकता
10-Jul-2021 8:25 AM
शराब, सट्टा, जुआ पर शिकंजा कसना रहेगी पहली प्राथमिकता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 9 जुलाई। 
बालोद जिले के नए पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों की मिटिंग आयोजित कर उनसे मुलाकात की। नए एसपी सदानंद ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता अवैध रूप से बिक रहे शराब, सट्टा, जुआ पर लगाम लगाने भरपूर प्रयास किया जायेगा। 

साथ ही यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने, अपराध नियंत्रण करने, अपराध घटित होने पर जल्द अपराधियों को पकड़े, महिला सुरक्षा, बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात उन्होंंने कही। ग्रामीण स्तर पर पुलिस सूचनातंत्र को मजबूती देने बीट पुलिसिंग के तहत गांव के कोटवारों की बैठक आयोजित करने की बात पुलिस कप्तान सदानंद कुमार ने की।

ज्ञात हो कि दो पहले छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक ने छत्तीसगढ़ के सभी एसपी की वर्चुअल मीटिंग आयोजित की। इस दौरान अपराधों पर लगाम लगाने सख्त निर्देश भी दिये। लेकिन मीटिंग के बीच में बालोद जिले में सट्टा, जुआ सहित अवैध कार्या को लेकर एसपी को फटकार लगाई थी। जिसके बाद बालोद जिले के नये एसपी सदानंद कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को सट्टा, जुआ के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दे दिये हैं। एसपी ने कहा कि पुलिस महानिदेशक ने बालोद जिले को लेकर जो बात कही है।  उस पर पहले काम किया गया है। जिस जगह अवैध कारोबार की सूचना मिलती है, उस आधार पर सख्ती से कार्यवाही की जायेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news