सूरजपुर

‘‘मोतियाबिंद रहित विकासखंड’’ बनाने प्रशिक्षण सह कार्यशाला
10-Jul-2021 7:48 PM
‘‘मोतियाबिंद रहित विकासखंड’’ बनाने प्रशिक्षण सह कार्यशाला

भैयाथान, 10 जुलाई।  मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर एस सिंह के निर्देशानुसार खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उत्तम सिंह के कुशल नेतृत्व में ब्लॉक भैयाथान को राष्ट्रीय अन्धव नियंत्रण कार्यक्रम एनपीसीबीव्हीआई के तहत ‘‘मोतियाबिंद रहित विकासखंड’’ बनाने हेतु आज प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजित किया गया, जिसमें जिला नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर के द्वारा मुख्य रूप से चिन्हांकित विकासखंड में चलने वाले अभियान के लिये विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

इस कार्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन घर-घर जाकर प्राथमिक सर्वेक्षण कार्य 11 से 18 जुलाई तक करेंगे। नेत्र संबंधी समस्याओं को जांच एवं उपचार शिविर स्थल पर किया जावेगा एवं कार्य मे सभी सेक्टर सुपरवाइजर के माध्यम से सर्वेक्षण टीम गठित कर प्रतिदिन की रिपोर्टिंग जिला नोडल अधिकारी (अन्धव) को दिया जाना है तथा समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना है।

रोगियों की संभावित सूची तैयार होने के बाद नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा 19 से 22 जुलाई तक जांच व सत्यापन कर सूची को अंतिम रूप दी जाएगी। जिसे सेक्शन स्तर पर संधारित रखना है। अंतिम सूची अनुसार रोगियों के ऑपरेशन की कार्य योजना तैयार कर विकासखण्ड को मोतियाबिंद मुक्त करने की योजना है।

प्रशिक्षण नोडल अधिकारी डॉ. तेरस कंवर, सहायक नोडल अधिकारी श्री मुकेश राजवाड़े एवं मास्टर ट्रेनर श्री मारुति नंदन चक्रधारी, श्री अमित कुमार चैरसिया, नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान बीएमओ डॉ. उत्तम सिंह, डॉ. राकेश सिंह, डॉ. अविनाश सिंह एवं श्री भूपेन्द्र देवांगन बीपीएम की उपस्थिति में प्रतिभागी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी केंद्र के अधिकारी, मितानिन, समन्वयक व सेक्टर सुपरवाईजर, सेक्टर प्रभारी भाग लिये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news