सूरजपुर

पुलिस सडक़ सुरक्षा दौड़ आज
10-Jul-2021 7:53 PM
पुलिस सडक़ सुरक्षा दौड़ आज

बिश्रामपुर,  10 जुलाई।   यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिले की पुलिस सडक़ सुरक्षा दौड़ का आयोजन रविवार 11 जुलाई को कर रहा है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में लगातार कार्य करते हुए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था-कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है इसी कड़ी में उन्होंने लोगों को यातायात नियमों का पालन के प्रति जागरूक करने सडक़ सुरक्षा दौडक़ा आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में मुख्यत: पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए हिस्सा लेंगे।

5 किलोमीटर की सडक़ सुरक्षा दौड़

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सडक़ सुरक्षा दौड़ के जरिये लोगों को जागरूक करने के लिए यह आयोजन पुलिस विभाग के द्वारा किया जा रहा है। दौड़ रविवार 11 जुलाई को प्रात: 6.00 बजे न्यू बस स्टैण्ड सूरजपुर से प्रारंभ होगी जो माता कर्मा चौक, अग्रसेन चौक होते हुए करीब 5 किलोमीटर का यह दौड़ स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर में समाप्त होगा।

विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सडक़ सुरक्षा दौड़ में भाग लेने वाले 5-5 महिला व पुरूषों को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दौड़ को सफलतापूर्वक संचालित करने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।

इच्छुक व्यक्ति आनलाईन फार्म भर दौड़ में ले सकेंगे भाग

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विभाग के द्वारा कराये जा रहे सडक़ सुरक्षा दौड़ में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति https://docs.google.com/forms/d/e/vFAIpQLSeJYbnYpKPesfEnZU&eWzBw&sp}BRY~JzOHRDJHEfyRz|FEsg/viewform पर क्लीक कर फार्म भर सकेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news