बलरामपुर

थोक सब्जी मंडी खुलने से दलालों से मिलेगी मुक्ति व उपज का मिलेगा सही दाम
10-Jul-2021 7:57 PM
थोक सब्जी मंडी खुलने से दलालों से मिलेगी मुक्ति व उपज का मिलेगा सही दाम

   कुसमी में कलेक्टर व विधायक ने की किसानों से चर्चा    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी 10 जुलाई। कुसमी क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर मिर्ची आलू, टमाटर, नाशपाती, खीरा, गोभी करेला एवं अन्य हरी सब्जियों की खेती किसान करते हैं, जिसे बेचने के लिए उचित बाजार मंडी की सुविधा नहीं मिलने से किसानों को अपने उपज को दलालों के माध्यम से बाहर कम दाम पर मजबूर होकर बेचना पड़ता है। इस खरीद बिक्री में कोचिया दलाल किसानों को झांसा देकर उनके हिस्से के मुनाफा को खुद रख लेते हैं। किसानों की इन सब समस्याओं को देखते हुए बलरामपुर कलेक्टर  इंद्रजीत चन्द्रवाल द्वारा कुसमी में थोक सब्जी मंडी खोलने की पहल को लेकर शुक्रवार को सब्जी उत्पादक किसानों एवं क्षेत्रीय विधायक संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के साथ बैठक कर चर्चा की गई।

 बैठक में चर्चा के दौरान यह बात तय हुई कि सबसे पहले किसानों का एक समिति का गठन किया जाए, समिति के सदस्य केवल किसान ही रहेंगे ताकि इनके द्वारा ही उपज का प्रतिदिन बाहर के मंडियों के दाम के हिसाब से कुसमी में इनके उपज का रेट निर्धारित करेंगे। उपज के बिक्री हेतु अंबिकापुर बनारस रांची बिलासपुर के वेंडर से बात कर उनको कुसमी मंडी से ही खरीदी के लिए प्रोत्साहित करना होगा।

यहां मंडी खुलने से अंबिकापुर आदि क्षेत्र के दलालों को नुकसान होगा, इसलिए इन दलालों द्वारा कुसमी मंडी के तरक्की को रोकने के लिए दलाल कई नीति अपना सकते हैं पर किसानों को उनके झांसे में नहीं आना है और कुसमी मंडी में ही भरोसा रखने को कहा गया है। शुरू में कुछ दिक्कते होंगी, पर उसे दरकिनार करना होगा।

कुसमी में थोक मंडी खुलने से जशपुर जिला के सन्ना बगीचा क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर मिर्ची आलू टमाटर खेती होती है, यहां के किसान भी अपना उपज कुसमी मंडी में लाकर बेचे, इसके  लिए सबको प्रोत्साहित करना पड़ेगा। शुरू में मंडी में अपना उपज बेचने में किसानों को कुछ दिक्कत हो सकती है, पर किसानों को भरोसा रखना होगा कि आगे दिक्कत दूर हो जाएगी।

 थोक सब्जी मंडी हेतु कलेक्टर द्वारा शेड निर्माण व गोदाम निर्माण करने हेतु कृषि उपज मंडी के प्रांगण में निर्माण के लिए जल्द राशि स्वीकृत कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने के बात कही। साथ ही किसानों के विश्राम के लिए शेड निर्माण तथा शौचालय निर्माण भी करवाने की बात कही। किसानों के द्वारा उपज बेचने के एवज में कुछ शुल्क सेड व गोदाम आदि के रखरखाव के लिए लिया जाएगा।

इस बैठक में किसानों ने भी अपना अपना बात रखते हुए कहा कि यहाँ थोक सब्जी मंडी के खुल जाने से किसानों को दलालों के चंगुल से मुक्ति मिल जाएगी, साथ ही उनके उपज का सही दाम मिल पाएगा।  राशि का हेरफेर कोई भी दलाल नहीं कर पाएगा, साथ ही क्षेत्र के और किसान सब्जी वगैरह व्यापक स्तर पर उत्पादन करेंगे, जिससे किसानों को काफी लाभ हो सकता है। शेड व गोदाम निर्माण हेतु कृषि उपज मंडी के प्रांगण में काफी जगह खाली है, उसी में निर्माण कराया जाएगा। मुख्य मार्ग से मंडी प्रांगण तक पहुंचने वाले सडक़ का भी चौड़ीकरण करने हेतु स्टीमेट बनाने कलेक्टर ने एसडीएम आरएस लाल को निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह जनपद उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम कृषि विभाग के अधिकारी कृषि उपज मंडी के सचिव व कर्मचारी उद्यान विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं काफी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित थें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news