बीजापुर

घर में कनेक्शन नहीं और किसान को थमा दिया साढ़े 5 हजार का बिल
10-Jul-2021 9:03 PM
घर में कनेक्शन नहीं और किसान को थमा दिया साढ़े 5 हजार का बिल

   ईई बोले पुराने कनेक्शन का है नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 10 जुलाई। जिले में बिजली विभाग ने बेदरे के एक किसान को बिना कनेक्शन के ही लंबा चौड़ा बिल थमा दिया हैं। जिसके चलते परेशान किसान बिजली बिल के चक्कर लगा रहा है।  

 यह घटना कुटरू क्षेत्र के बेदरे गांव के इमली पारा में रहने वाले झूरु पल्लों के साथ घटित हुई है। झूरु पल्लों ने बताया कि वह छोटा किसान है और किसानी करके अपने परिवार का पेट पालता है। उसने बताया कि उसे विद्युत विभाग का पत्र 9 जुलाई को मिला, जिसमें उसे बिजली विभाग ने बिजली कनेक्शन के बिल का भुगतान 5470 करने के लिए नोटिस भेजा है।

किसान ने बताया कि आज तक उसके घर में कोई भी विद्युत विभाग का कनेक्शन नहीं लगा है, न ही उसने कोई कनेक्शन लिया है। ऐसे में उसे विद्युत विभाग के द्वारा रुपये अदा करने के लिए कहा जा रहा है। उससे वे अचंभित हैं। जिस दिन से बिजली विभाग द्वारा  नोटिस भेजा गया है, तब वे बिजली विभाग के चक्कर काट रहे हैं।

 पल्लों का कहना है कि उसका गांव जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी की दूरी पर स्थित है। विभाग के द्वारा भेजा गया भुगतान पत्र मिला तो वे जिला मुख्यालय पहुंचे हैं। किसान का कहना है अभी खेती किसानी का समय है और वे एक गरीब किसान हैं। उसने कहा कि जब उसके पास कनेक्शन ही नहीं है तो किस बात का भुगतान करूं।

इस मामले में विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता पीआर साहू का कहना है कि भुगतान के लिए जो नोटिस भेजा गया है। दरअसल वह पुराने बिल का नोटिस है। पहले इनके घरों में बिजली के कनेक्शन थे, लेकिन इन्होंने बिल का भुगतान नहीं किया, इसलिए लोक अदालत के माध्यम से ऐसे उपभोक्ताओं को सुलह समझौतों के लिए उपस्थित रहने का नोटिस दिया गया है।

श्री साहू ने बताया कि जिले में ऐसे 48 प्रकरण हैं, जिनकी बकाया राशि 5 लाख 48 हजार रुपये है। जिसमें से 7 लोगों ने शनिवार को लोक अदालत में उपस्थित होकर 51 हजार रुपये की राशि का भुगतान किया है।

 झूरु पल्लों भी उन्हीं उपभोक्ताओं में से एक है। जिन्होंने पुराने बिल का भुगतान नहीं किया। इसलिए इन्हें नोटिस भेजा गया है। अगर इन्हें नए कनेक्शन चाहिए तो पहले पुराने बिजली के कनेक्शन का भुगतान करना होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news