बलरामपुर

आजादी के 74 वर्ष बाद पहली बार चंचलचुवा पहुंचे विधायक चिंतामणि को देख खुश हुए ग्रामीण
11-Jul-2021 7:53 AM
आजादी के 74 वर्ष बाद पहली बार चंचलचुवा पहुंचे विधायक चिंतामणि को देख खुश हुए ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी,10 जुलाई।
बलराममपुर - रामानुजगंज जिला के जनपद पंचायत कुसमी के दुरुस्त अंचल ग्राम पंचायत करमडीह के ग्राम चंचलचुवा में घनघोर जंगल के बीच शुक्रवार को जनचौपाल लगाकर संसदीय सचिव व विधायक चिंतामणि महराज ने जन समस्याओं की सुनवाई कर उसके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनने के दौरान ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष समस्याओं का अंबार लगा दिया। 

आजादी के 74 वर्ष बीतने के बाद पहली बार किसी विधायक ने झारखंड से लगे छत्तीसगढ़  के आखिरी छोर घनघोर जंगल मे स्थित ग्राम चंचलचुवा में पहुंचकर ग्रामीणों का हाल-चाल लिया।  दुरुस्त अंचल में बसे ग्रामीण विधायक को अपने पास उपस्थित होता देख बेहद खुश हुए।  जिन्होंने हर तरह की समस्या बारी-बारी से बताई हैं। यहां पहुँचने के पहले ही कड़ी सुरक्षा का इंतजाम पुलिस प्रशासन के द्वारा किया गया था।

संसदीय सचिव व सामरी विधानसभा के विधायक चिंतामणि महराज व जनपद पंचायत के अध्यक्ष हुमंत सिंह तथा उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा को संयुक्त रूप से दुरुस्त अंचल में बसे गांव के लोगों ने अपनी-अपनी समस्या बताई। ग्रामीणों ने बिजली से जुड़ी, हैंडपंप से जुड़ी व पेंशन योजना से जुड़ी, आवास से जुड़ी, शौचालय से जुड़ी, शिक्षा से जुड़ी समस्याओं के साथ विभिन्न परेशानियों से विधायक को अवगत कराया। 

विधायक चिंतामणि महराज ने सभी की समस्या को सुनकर उपस्थित विभाग के अधिकारियों को कहा कि वह उनके निस्तारण के लिए त्वरित पहल करना प्रारंभ कर दें।  ग्रामीणों की समस्या दूर होगी तभी हमारा यहां पर आना कारगार साबित होगा।विधायक ने कहा कि आश्वासन देना मैं नहीं जानता हूँ धरातल पर काम दिखना चाहिये। यदि समस्या निस्तारण में लापरवाही होती हैं तो वह अधिकारियों से भी जवाब मांगेेंगे। अधिकारीयों ने जल्द ही व्याप्त समस्या का निराकरण करने कहा हैं। विधायक ने विकास कार्यों के लिए राजस्व व वन भूमि का सर्वे कर भूमि का चिन्हांकन करने चांदो रेंजर को निर्देशित किया हैं।

समस्याओं का लगा अंबार
पहाड़ी कोरवा जनजाति के ग्रामीणों ने एक - एक समस्या बताते हुवे विधायक को अवगत कराया कि घुईपानी के ग्रामीण ढोढ़ी का पानी पीते हैं. जिस कारण बीमारियों से भी ग्रामीणों को जूझना पड़ता हैं। इस बारे में जवाब देते हुवे पीएचई विभाग के एसडीओ सीएल कोरी ने बताया कि पियारटोली, झापाटोली व चंचलचुवा में बोरिंग की स्वीकृति हो गई हैं. जल्द ही बोरिंग की जाएग,  जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल  पाएगा। विधायक ने जनपद पंचायत सीईओ को जिम्मा दिया कि ढोढ़ी वाले स्थान पर हैंडपंप व्यवस्था नही होते तक साफ - सफ़ाई की जाये ताकि शुद्ध पेज जल ग्रामीणों को मिल सकें। 

वहीं चंचलचुवा की निवासी सुखनी ने एक साल से पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की हैं। इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के तहत बीमा का लाभ कई वर्षों से किसानों को नहीं मिलने की भी शिकायत की हैं। राजस्व मामलें में शिकायत करते हुवे ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि हल्का 09 के पटवारी हमेशा हल्का से नदारद रहते हैं। भूमि संबंधित कार्यों को कराने में ग्रामीण परेशान हैं। हर छोटे - छोटे कार्यो के लिए अवैध रकम मांगने की शिकायत हल्का पटवारी की ग्रामीणों ने विधायक से की हैं। तथा बिना शौचालय बने ही ग्राम पंचायत को ओडीएफ घोषित करने की शिकायत भी सामने आई हैं।

सरपंच ने सुनाई समस्या, डेम निर्माण की ग्रामीणों ने रखी मांग
सरपंच पति रामेश्वर बेक ने ग्राम पंचायत की ओर से विधायक के समक्ष बात रखते हुवे अवगत कराया कि ग्रामीण ढोढ़ी का पानी पीने को मजबूर हैं। बिजली की समस्या हमेशा बनी रहती हैं। जिससे जंगली जानवरों से हमेशा भय बना रहता हैं। सडक़ की व्यवस्था सहित कई मूलभूत सुविधाओं की मांग विधायक से रखी। ग्रामीणों ने बन्दूकदह नाला में डेम निर्माण किये जाने की मांग की ग्रामीणों ने विधायक को बताया बन्दूकदह में डेम निर्माण होने से ग्रामीणों को सिंचाई में सुविधा मिलेंगी। ग्रामीणों ने पियार टोली में आंगनबाड़ी भवन की मांग भी रखी हैं।

कोरोना टीकाकरण पर विधायक ने दिया जोर
देश में कोरोना टीकाकरण के लिए अभियान चला कर विभिन्न प्रयास कर लोगों इस महामारी के दौर में पसरी बीमारी से राहत दिलाने टीकाकरण किया जा रहा हैं। वहीं चंचलचुवा के ग्रामीणों को कोरोना का टीका नहीं लगाये जाने पर स्वास्थ्य विभाग की बडी लापरवाही सामने आई। इस पर दुख प्रकट करते हुवे रेगुलर कोरोना टीकाकरण ग्राम पंचायत में कराने प्रभारी बीएमओ डॉ अनुज टोप्पो को विधायक ने निर्देश दिया।  

पशु विभाग के कर्मचारियों ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पंचायत सचिव तथा हल्का पटवारी सहित मूलभूत सुविधा दिलाने वाले ग्राम स्तर के मैदानी कर्मचारियों की उपस्थिति नहीं होने से कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। उक्त सभी मैदानी स्तर की समस्या को दूर करने उपस्थित नायब तहसीलदार पीएन कौशिक, जनपद पंचायत सीईओ रणवीर साय, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी धर्मेंद्र दुबे, प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुज टोप्पो, पीएचई एसडीओ सीएल कोरी, पशु डॉक्टर अभिषेक, सचिव अभिनाश एक्का को तलब कर विधायक ने समझाइश दी। तथा ग्रामीण अंचल में पसरे अव्यवस्था पर चिंता जताई।

ग्राम नवाडीह बन्दरचुवा के ग्रामीण लकसु नगेसिया ने विधायक को बताया कि उसे महुवा बिनने के दौरान भालू ने प्राण घातक हमला कर काट दिया था। जिसे कई महीना बित जाने के बाद भी मुआवजा नहीं मिला हैं। इस समस्या को सुन तत्काल विधायक चिंतामणि महराज ने चंदो रेंजर अमूल्यरतन राय को तलब कर ग्रामीण को मुआवजा के बारे में पूछा। जिसके बाद चौपाल में उपस्थित 2 ग्रामीणों को बीस-बीस हजार रुपये का चेक परिवहन कहा योजना के तहत वितरण किया। जंगली जानवरों से हुए नुकसान पर चिंतामणि महराज द्वारा क्षतिपूर्ति हेतु भी चेक वितरण किया गया। साथ ही 100 नग पपीता का पौधा ग्रामीणों को वितरण किया गया।

ग्रामीणों ने विधायक को पशु विभाग की शिकायत करते हुवे बताया कि ग्राम से लगें ग्राम पंचायत सबाग में पशु विभाग में कर्मचारी नहीं रहते हैं। जिससे पशु को बेहतर उपचार नहीं मिल पाती हैं इस कारण कई मवेशियों की मौत भी हो चुकी हैं। 9 जुलाई शुक्रवार को ही एक यादव परिवार ने बताया कि उन्हें करीब 30 किलोमीटर का सफर तय कर निजी साधन से ग्राम सामरी से पशु के उपचार के लिए डॉक्टर लाना पड़ा हैं। विधायक ने उपस्थित पशु चिकित्सक कुसमी डॉ अभिषेक व जनपद पंचायत सीईओ रणवीर साय को तलब कर कहा यह क्षेत्र यादव समाज का बाहुल्य हैं जो ज्यादातर गाय-भैंस रखकर अपनी जीविका चलाते हैं। यहाँ डॉक्टर स्थाई करने मामलें को टीएल मीटिंग में रखवाने निर्देश दिया।

कोरोना कॉल से नहीं लगी मोहल्ला क्लास

ग्रामीणों कोरोना कॉल के समय में कभी भी मोहल्ला क्लास नही लगने की शिकायत की. फगुवा नगेसिया पिता विद्वा नगेसिया नवडीहा सबाग झापा निवासी का एक पैर बचपन से नही होने से वह विकलांग हैं. जिसे शासन द्वारा कोई लाभ नहीं मिल सका हैं। इस पर उपस्थित बीईओ धर्मेंद्र यादव को उचित सुविधा के लिए निर्देश दिया तथा सबाग छात्रवास में भेजने की सलाह बच्चें के पिता को विधायक ने दिया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news