कवर्धा

बैजलपुर स्कूल भवन जर्जर
11-Jul-2021 6:47 PM
बैजलपुर स्कूल भवन जर्जर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 11 जुलाई।
विकासखंड के ग्राम पंचायत बैजलपुर के शासकीय प्राथमिक शाला भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई है। भवन लगभग खंडहर की स्थिति में पहुंच चुका है जिससे वह कभी भी गिर सकता है और गंभीर हादसा घट सकता है। इसी बात को लेकर ग्राम बैजलपुर के युवाओं ने मंत्री को आवेदन देकर इसे डिस्मेंटल का नया भवन बनाने की मांग की है। 

गौरतलब है कि युक्ति युक्तिकरण व कोरोना के चलते देखरेख के अभाव में विकासखंड के अनेके ग्रामों में स्कूल भवनों की यही स्थिति है। यहां के प्राथमिक विद्यालय की स्थिति लगातार रखरखाव के अभाव में जर्जर हो चली है, भवन का सारा हिस्सा खण्डहर में तब्दील हो रहा है। सालों से स्कूल बंद होने के चलते स्कूल भवन में चारों ओर प्लास्टर उखड़ रहे हैं। सीलन आ रही है। तथा छत से प्लास्टर नीचे गिर रहा है स्कूल परिसर के अंदर बाहर साफ-सफाई के अभाव में चारों ओर गंदगी पसरी हुई है। 

बैजलपुर के ग्रामीण युवा मानसिंह मेरावी, पर्स, मानिक, श्याम, मुकेश, किशोर, रामसिंह आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत के ह्रदय स्थल में बीचो-बीच मुख्य सडक़ के सामने पुराना प्राथमिक शाला व्यवस्थित है। यहां गांव के सभी पुराने लोगों ने पढ़ाई की है। उन लोगों की पहल पर ग्राम के युवा लोग आगे आकर शासन प्रशासन को पत्र लिखकर नए भवन की मांग की है। 

इस विषय में ग्राम बैजलपुर के युवा मानसिंह मेरावी, भारत धुर्वे, ओमकार चंद्रवंशी, जगर सिंह आदि ने बताया कि गांव के हृदय स्थल पर स्थित स्कूल परिसर का हाल बेहाल देखकर ठीक नहीं लगता इसमें हम गांव के सभी बड़े बूढ़े लोग पढ़े हैं। इसकी दुर्दशा को देखकर हम सभी ने इसके डिस्मेंटल के लिए मंत्री को आवेदन दिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news