बलरामपुर

पुलिया-सडक़ बनने से मितगई व पुरुषोत्तमपुर के बीच की दूरी होगी कम
11-Jul-2021 9:28 PM
पुलिया-सडक़ बनने से मितगई व पुरुषोत्तमपुर के बीच की दूरी होगी कम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 11 जुलाई। लोक निर्माण विभाग के द्वारा मितगई मेन रोड से पुरुषोत्तमपुर पहुंच मार्ग में पडऩे वाले गोगा नाला में हाई लेवल पुलिया निर्माण एवं 2.35 किलोमीटर डामरीकृत की सडक़ का निर्माण कार्य 4 करोड़ 35 लाख रुपए लागत से कराया जा रहा है।

यहां पर हाई लेवल पुलिया निर्माण एवं सडक़ निर्माण कर दिए जाने से ग्राम मितगई एवं पुरुषोत्तमपुर के बीच की दूरी कम होगी, वहीं दोनों गांव के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। यहां दशकों से पुलिस एवं सडक़ निर्माण की मांग की जा रही थी, जो विधायक बृहस्पत सिंह की पहल पर संभव हो सका।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत पुरुषोत्तमपुर गोगा नाला में पुलिया नहीं होने से दोनों गांवों के लोगों को काफी असुविधा होती थी। स्थिति ऐसी होती थी कि बरसात के दिन में बच्चे स्कूल नहीं जा पाते थे, वहीं रामानुजगंज आना भी कठिन होता था। सात किलोमीटर अधिक चलकर रामानुजगंज पहुंच पाते थे। ग्रामीणों के द्वारा दशकों से यहां पुलिया निर्माण की मांग की जाती रही है। इस बीच विधायक बृहस्पत सिंह की पहल पर यहां हाई लेवल पुलिया निर्माण एवं डामरीकृत सडक़ निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

इस संबंध में विभाग के उप अभियंता उदय राम पटेल ने बताया कि कार्य को समय सीमा से करा दिया जाएगा। वर्तमान में दो पियर दो एबेटमेंट का कार्य प्रगति पर है। श्री पटेल ने बताया कि 8 मीटर के तीन स्पान का पुलिया निर्माण, वहीं 6 छोटे पुल एवं 2.35 किलोमीटर डामरकृत सडक़ का निर्माण किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news