जशपुर

जितना ज्यादा पौधे लगाएंगे, उतना ही सबके लिए लाभदायक-रामपुकार
11-Jul-2021 9:29 PM
जितना ज्यादा पौधे लगाएंगे, उतना ही सबके लिए लाभदायक-रामपुकार

   पौधा तुंहर द्वार योजना:  विधायक ने झंडी दिखा कर वाहन किया रवाना    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 11 जुलाई। राज्य को हरा-भरा करने के उद्देश्य से हर गाँव-गाँव में जाकर वन विभाग के द्वारा पौधा वितरण किया जा रहा है। विधायक रामपुकार सिंह वन विभाग के विश्रामगृह पहुंचकर लोगों को पर्यावरण के बारे में समझाकर जागरूक करते हुए पौधा तुंहर द्वार वाहन को हरी झंडी दिखा रवाना किया।

उन्होंने पौधों को लगाने एवं इसकी उपयोगिता समझाते हुए लोगों को बताया कि आज हम सबका कर्तव्य है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगा कर अपने अपने क्षेत्र  को पूर्ण रूप से हरा-भरा रखें, जिससे ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन एवं स्वच्छ हवा मिल सके। पौधों को लगाकर उन्हें बचाये रखने की जिम्मेदारी भी हम सबकी है। जब हम इसका ख्याल रखेंगे तो कल आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिल सकेगा। जितना ज्यादा पेड़ लगाएंगे, उतना ही हम सब के लिए लाभदायक होगा।

इस मौके पर विधायक एवं अन्य अतिथियों के द्वारा पौधा का वितरण भी किया गया। इसके उपरान्त विधायक समेत अन्य कार्यकर्ता पत्थलगांव के सिविल अस्पताल परिसर पहुंचकर पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम में विधायक के साथ प्रदेश कांग्रेस महामंत्री आरती सिंह, माशिमं सदस्य पवन अग्रवाल, कुलविंदर भाटिया, मनोरंजन सामंत, हरगोविंद अग्रवाल,  बबलू तिवारी, निशामुद्दीन खान, आर. आर. पैंकरा, रेंजर कमल प्रसाद सिंग यादव, तुलाधर सिंग डिप्टी रेंजर, मनमोहन रात्रे बिट गार्ड, राजेश मिर्रे, बालाझार से कांग्रेस कार्यकर्ता  शैलेश शर्मा, बीडीसी बालेश्वर कुजूर, कैलाश पोर्ते, अनिता खाखा नीता कुर्रे, बसन्ती मिंज, साधराम लकड़ा, बीएमओ जे. मिंज, डॉ. अनिता मिंज, डॉ. आशीष अग्रवाल, डॉ. निषाद,  डॉ. विकास अग्रवाल, पीआर अजय, नीरज गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता मौजूद रहे। 

छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुरूप नर्सरी में तैयार विभिन्न प्रजाति के फलदार एवं छायादार पौधे का वितरण पौधा प्रदाय योजनान्तर्गत पौधों की घर-घर पहुँचा कर  पौधा तुंहर दुवार नाम से किया जा रहा है। जिसके लिए पत्थलगांव वन विभाग के द्वारा लगभग 40,000 पौधे तैयार किये गए हंै। जिसे आसपास के गाँव शहर के लोगो को शासन की योजना अंतर्गत मुफ्त में दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news