दन्तेवाड़ा

सशक्त दंतेवाड़ा ई-लाईब्रेरी से हजारों को लाभ
12-Jul-2021 5:50 PM
सशक्त दंतेवाड़ा ई-लाईब्रेरी से हजारों को लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 12 जुलाई। दन्तेवाड़ा जिले के भौगोलिक वातावरण एवं वर्तमान परिस्थितियों के कारण अधिकांश जिज्ञासु छात्र/छात्राओं को पुस्तकालय या पढऩे के लिए पुस्तक उपलब्ध नहीं हो पाती है। जिसके कारण बच्चे ज्ञानवर्धक पुस्तक पढऩे से वंचित रह जाते हैं। कलेक्टर दीपक सोनी के पहल से जिले में ई-लाईब्रेरी का संचालन किया जा रहा है। जिसमें जिले के विभिन्न विकासखण्डों में संचालित हायर सेकेण्ड्री, हाई स्कूल, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पोटाकेबिन एवं आदिम जाति कल्याण विभाग द्वार संचालित छात्रावास/आश्रमों में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए ऑनलाईन  ई-लाईब्रेरी कार्यक्रम का संचालन किया गया है। जिसे सशक्त दन्तेवाड़ा ई- लाईब्रेरी का नाम दिया गया है।

सशक्त दन्तेवाड़ा ई-लाईब्रेरी का संचालन जिले के 209 विद्यालयों में संचालित है, इन विद्यालयों में 23778 बच्चों के द्वारा पंजीयन कराया गया है। सशक्त दन्तेवाड़ा ई-लाईब्रेरी (वेब बेस्ड एल्पिकेशन/वेबसाईट) में 1 लाख 15 हजार 7 सौ 78 पुस्तकों का संग्रह है। जिसमें नोवल, स्टोरी, हिन्दी मुहावरा, खेल, फूड, स्वास्थ्य, विज्ञान, सामान्य ज्ञान, कम्प्यूटर, केमेस्ट्री, फिजिक्स, गणित, प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित, ग्रामर, मोटिवेटेड, कहानी, प्रतियोगिता, जीवनी, नाटक, शब्द कोष, प्रोजेक्ट, व्यंजन, समसामयिक, जैसे 25 से अधिक प्रकार के पुस्तकें है।

कोविड काल में जहां एक ओर शालाएं बंद है ऐसे स्थिति में सशक्त दन्तेवाड़ा ई-लाईब्रेरी का संचालन छात्र/छात्राओं के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हो रहा है। इसका लाभ जिले के छात्र/छात्राएं लगातार लेकर लाभान्वित हो रहे है। सशक्त दन्तेवाड़ा ई-लाईब्रेरी कार्यक्रम के संचालन के संबंध में जिला कलेक्टर श्री सोनी के उपस्थिति में 6 जुलाई को वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर श्री सोनी द्वारा वर्चुअल बैठक में उपस्थिति लाईब्रेरियन को प्रोत्साहित किया एवं ई-लाईब्रेरी का संचालन सुचारू रूप से किये जाने निर्देश किया गया। वर्चुअल बैठक में कलेक्टर श्री सोनी द्वारा संबोधित करते हुए बताया कि ई-लाईब्रेरी कार्यक्रम सशक्त दन्तेवाड़ा में 25 से अधिक प्रकार के पुस्तकें है, जिसका लाभ छात्र/छात्राओं के अतिरिक्त शिक्षक, आम नागरिक, वकील, मिडिया कर्मी एवं सभी लोग अपना पंजीयन कर इसका लाभ ले सकते हैं।

कलेक्टर श्री सोनी ने जिले के आम नागरिकों से आव्हान किया गया है। कि पुस्तक दान-महादान के तहत् जिले के विभिन्न लाईब्रेरी में पुस्तक दान कर एक विशाल पुस्तकालय सशक्त दन्तेवाड़ा के निर्माण में सहयोग कर सकते हैं। सशक्त दन्तेवाड़ा ई-लाईब्रेरी के सतत् उपयोग से बच्चों एवं आम नागरिकों में रिडिंग हैबिट बढ़ेगी और ज्ञान का विस्तार होगा।

 सशक्त दन्तेवाड़ा ई-लाईब्रेरी कार्यक्रम से संचालन के संबंध में आयोजित वर्चुअल बैठक में डीआईओ एम. श्रीनाथ, जिला जनसंपर्क अधिकारी दानेश्वरी अवधेश, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक श्याामलाल सोरी, ईडीएम भोरीलाल देवांगन, सहायक परियोजन समन्वयक, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता एवं ई-लाईब्रेरी के नोडल अधिकारी राजेन्द्र पाण्डेय, प्रोग्रामर धमेेंंन्द्र सिंह, जिले के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, संकुल समन्वयक 209 लाईब्रेरियन एवं मंडल संयोजक मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news