बलरामपुर

ज्ञान जहां से भी मिले उसे ग्रहण करना चाहिए- यादव
12-Jul-2021 7:39 PM
 ज्ञान जहां से भी मिले उसे ग्रहण करना चाहिए- यादव

   अधिवक्ता संघ ने व्यवहार न्यायाधीश को दी विदाई    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 12 जुलाई। व्यवहार न्यायालय राजपुर में पदस्थ न्यायाधीश जी आर यादव का स्थानांतरण उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ द्वारा रायगढ़ किया गया है। राजपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में आज अधिवक्ता संघ राजपुर द्वारा न्यायाधीश के स्थानांतरण होने पश्चात विदाई समारोह आयोजित किया गया।

अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए न्यायाधीश जी. आर. यादव ने कहा कि अधिवक्ता संघ राजपुर के साथ काम करते हुए बेहतर अनुभव प्राप्त हुए, जो आने वाले समय में काम आएंगे। न्यायाधीश के रूप में कार्य करते हुए बोलने के अवसर कम ही मिलते हैं, परंतु आम नागरिक को हमेशा अपने अधिकारों के लिए बोलने की जरूरत पड़ती है, आगे आकर बोलना अपने अधिकारों के लिए आज के समय में आवश्यक हो गया है और न्याय उसी को मिलता है, जो उसके लिए आगे बढ़ कर बोलता है। ज्ञान जहां से भी मिले उसे ग्रहण करना चाहिए और किसी से भी हमेशा सीखने की कोशिश करनी चाहिए।

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जय गोपाल अग्रवाल ने कहा कि न्यायाधीश महोदय की विधि पर अच्छी पकड़ थी इनकी स्थानांतरण से इनकी कमी हम लोगों को महसूस होगी और मैं इनके उज्जवल भविष्य में प्रगति के नए सोपान तक पहुंचे।

विदाई समारोह के दौरान अधिवक्ता उमेश झा, जितेंद्र गुप्ता,वीरेंद्र सिंह,विपिन जायसवाल,लालमोहन शिवानंद दुबे,राम नारायण जायसवाल, संजय पांडेय,शंकर अग्रवाल,जन्मेजय पांडेय,अशोक बेक सुनील चौबे,विकास तिवारी,अजीत तिग्गा एवं अन्य न्यायालय कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन अधिवक्ता संघ के सचिव सुनील सिंह ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news