कोरिया

दूध कंटेनर में दारू की अंतरप्रांतीय तस्करी, गिरफ्तार
13-Jul-2021 1:42 PM
दूध कंटेनर में दारू की अंतरप्रांतीय तस्करी, गिरफ्तार

  180 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 जुलाई।
पुलिस और आबकारी महकमे को चकमा देते हुए दूध के 2 बड़े कंटेनर में पड़ोसी राज्य मप्र से अवैध शराब की तस्करी कर मनेंद्रगढ़ में खपाई जा रही थी, आखिरकार आरोपी लंबे समय तक अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सका और वह पुलिस के बिछाए जाल में फंस गया। कल झगराखंड पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत् कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया है।

झगराखंड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राजनगर स्टेडियम से बीसीम होकर लेदरी आने वाले रास्ते पर मोटरसाइकिल सवार एक युवक मप्र की अंग्रेजी शराब लेकर आ रहा है। सूचना पर घेराबंदी कर रास्ते से हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही थी। इस बीच झगराखांड रेलवे फाटक के पास लेदरी की ओर से एक व्यक्ति मोटर सायकल में आते दिखा, जिसे रोक कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

बाइक चालक ने अपना नाम अजय सेन उर्फ जीतू (21) गणेश पंडाल के पास नई लेदरी थाना झगराखंड का होना बताया, जिसके कब्जे से मोटर सायकल के पीछे हुक लगाकर टांगे गये 2 नग दूध वाले नीले रंग के प्लास्टिक कंटेनर को गवाहों के समक्ष खोलवाकर चेक करने पर कंटेनर के अंदर रखा एक-एक कंटेनर में 90-90 पाव मप्र की अंग्रेजी शराब कुल 180 नग 32.400 लीटर 18 हजार 900 रूपए कीमत की शराब जब्त की गई।

पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि उक्त शराब वह बरतरई थाना बिजुरी (मप्र) से लेकर आया है और इसे मनेंद्रगढ़ चैनपुर स्थित यू टर्न ढाबा में शराब बिक्री के लिए परिवहन करना बताया। 

युवक ने बताया कि उसके द्वारा 4 दिन पहले भी उक्त ढाबे में शराब पहुंचाई गई थी। मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत् कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बैकुंठपुर के न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रद्युम्र तिवारी, प्रधान आरक्षक किशन सिंह चौहान, आरक्षक नीरज परिहार, सैनिक भूपेंद्र सिंह एवं उमाशंकर मिश्रा शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news