बालोद

सडक़ चौड़ीकरण के लिए कटने जा रहे हजारों पेड़
13-Jul-2021 6:00 PM
सडक़ चौड़ीकरण के  लिए कटने जा रहे  हजारों पेड़

पर्यावरण प्रेमियों ने पेड़ पर चिपक कर किया विरोध प्रदर्शन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 13 जुलाई।
पर्यावरण की रक्षा के लिए उत्तरप्रदेश के चमोली जिले में सन 1973 में  लोगों ने पेड़ पर चिपक कर एक मुहिम छेड़ी थी, जो कि आज फिर से बालोद जिले में तरोताजा हो गया। 

दरअसल दैहान से तरौद तक बनने वाले बायपास मार्ग में आने वाले लगभग 2900 पेड़ों की बलि दी जाएगी। जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह, पर्यावरण प्रेमी भोज साहू सहित दर्जनों लोग पेड़ पर चिपक कर विरोध प्रदर्शन किया, तो वहीं जिला मुख्यालय के चौक-चौराहों में पेड़ का महत्व बताते हुए पेड़ न काटने की अपील करते हुए दिखे। 

विरोध के शुरुआत दिन चिपको आंदोलन के जरिए प्रशासन से पेड़ न काटने की अपील की, तो वहीं यह अभियान लगातार चलता रहेगा, जिसमें युवतियां आकर पेड़ों में राखी बांधेंगी। इसके अलावा फेसबुक ट्विटर पर हैसटैग तरौद दैहान फारेस्ट कैम्पेन चला कर पेड़ कटने से बचाने की मुहिम छेड़ेंगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news