कोरिया

बरसते पानी में निकली रथयात्रा, देश में खुशहाली लाने प्रार्थना
13-Jul-2021 6:44 PM
बरसते पानी में निकली रथयात्रा, देश में खुशहाली लाने प्रार्थना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 12 जुलाई।
भीषण महामारी कोविड से संपूर्ण विश्व की रक्षा करने की प्रार्थना करते हुए भक्तों ने आषाढ़ माह के शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि मे जगन्नाथ रथ यात्रा के अवसर में भव्य रथयात्रा पोड़ी जगन्नाथ मंदिर से निकाली गई। 

भव्य रथ में भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र एवं देवी सुभद्रा की मूर्तियों को बैठाकर नगर भ्रमण कराया गया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ ही साथ क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हुए। 

जब से चिरमिरी में श्री श्री जगन्नाथ भगवान के मंदिर का निर्माण हुआ है तब से रथ यात्रा निकाली जा रहा है। भक्तों के द्वारा श्रीश्री जगन्नाथ भगवान की रथ के रस्सी को खिंचकर मंदिर प्रांगण से पोड़ी चौक तक घुमाया गया।  

पिछले 35 वर्षो से चिरमिरी में रथ यात्रा निकाली जा रही है। भक्तों का कहना है कि भगवान मंदिर से निकल के अपने भक्तों के बीच पहुंचकर उनकी तकलीफों का निवारण करते हैं। भक्तों ने रथ को खींचते हुए देश में हो रही कोरोना महामारी से छुटकारा की प्रार्थना की। 

इस मौके पर विधायक डॉ. विनय जायसवाल मनेंद्रगढ़, पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, कंचन जायसवाल महापौर चिरमिरी, गायत्री बिरहा सभापति नगर निगम चिरमिरी, पूर्व सभापति कृति वसो रावल, रघुनंदन यादव मंडल अध्यक्ष भाजपा चिरमिरी, एमआईसी पार्षद संदीप सोनवानी, सोगरा बेगम, पार्षद राम देव मिंज, पार्षद सुनील कुमार, पूर्व पार्षद बलदेव दास, उत्कल समाज चिरमिरी के साथ गणमान्य नागरिक, महिलाएं, बच्चे उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news