बीजापुर

जनप्रतिनिधियों ने रोपे पौधे
13-Jul-2021 6:52 PM
जनप्रतिनिधियों ने  रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 13 जुलाई। 
   जनप्रतिनिधि ने पौधरोपण किया। 
वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा सीडबाल एवं सब्जी बीज रोपण व फलदार पौधों का वितरण 11 जुलाई को भोपालपटनम के एसडीओ एलएस गायकवाड़ के निर्देशन व भोपालपटनम वनपरिक्षेत्र अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में यह महाभियान कार्यक्रम का आयोजन नेशनल हाइवे 163 रोड किनारे रामपुरम के पास किया गया, जिसमें मुख्य रूप से तिमेड क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य बसंत राव टाटी जिला सांसद प्रतिनिधि कामेस्वर राव गौतम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश पामभोई व सर्व अधिवासी जिला अध्यक्ष अशोक तालण्डी ने वृक्षा रोपण किया। 

सीडबाल में आम जाम नीम करंज साजा टोरा इमली अर्जुन  फलदार में आम मूंगा आंवला जामुन सीताफल वृक्षों को रोपण किया गया और ग्रामीणों को इन अथितियों के द्वारा फलदार वृक्ष सब्जी बीज जिसमें तुरई बैंगन टमाटर कद्दू बरबट्टी गोभी आदि बीजों को वितरण किया गया। 

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के आई टी सेल ब्लॉक अध्यक्ष अरुण वासम डिप्टी रेंजर मोहन सिंह डिप्टी रेंजर अजय कोरम डिप्टी रेंजर दिनेश वासम वनपाल मनोहर  योगेंद्र यादव महिला वनरक्षक कुमारी मंडे मनीषा एवं जनप्रतिनिधि वन विभाग के कर्मचारी चौकीदार व ग्रामीण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news