दन्तेवाड़ा

पढऩा लिखना अभियान के लिए बनी रणनीति
14-Jul-2021 5:40 PM
पढऩा लिखना अभियान के लिए बनी रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 14 जुलाई। जिले में पढऩा-लिखना अभियान के संचालन हेतु कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी के अध्यक्षता में जिला ग्रंथालय के सभा कक्ष में भारत सरकार की परियोजना पढऩा-लिखना अभियान का जिले में क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। यह अभियान मुख्यत: ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में संचालित किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  अश्वनी देवांगन के मार्गदर्शन में दन्तेवाड़ा जिले के 10000 असाक्षरों का सर्वे कर साक्षर करने हेतु आनलाईन एन्ट्री किया गया है। अब दन्तेवाड़ा जिले में स्वयं सेवक/शिक्षकों/आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा असाक्षरों की कक्षाएं संचालित की जा रही है। इन स्वयंसेवी एवं असाक्षरों की फोटो अपलोड किये जा रहे हैं।

इसी तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक, श्यामलाल शोरी विकासखण्ड कटेकल्याण के समस्त संकुल समन्वयक खण्ड स्त्रोत समन्वयक सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को बैठक में 2 दिवस के भीतर फोटो खीचकर ब्लॉक स्तर पर फोटो अपलोड के सख्त निर्देश दिये गये।

जिला परियोजना अधिकारी राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा पढऩा-लिखना अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदत्त की एवं बैठक में मोहल्ला कक्षा/गणवेश एन्ट्री आदि अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई है। बैठक में कटेकल्याण विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी केके साहू, सहा. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राममिलन रावटे, खण्ड स्त्रोत समन्वयक प्रमोद कर्मा एवं समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news