जशपुर

नवसंकल्प के छात्र-छात्राओं को मिली बड़ी कामयाबी
14-Jul-2021 6:47 PM
नवसंकल्प के छात्र-छात्राओं को मिली बड़ी कामयाबी

नि:शुल्क कोचिंग प्राप्त कर 6 विद्यार्थी बने सहायक प्राध्यापक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव /जशपुर, 14 जुलाई।
नव-संकल्प संस्थान -जिला न्यास निधि से कलेक्टर महादेव कांवरे के निर्देशन में संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्थान ने एयरफोर्स, मिलेट्री, टीचर पात्रता परीक्षा, पीएससी के साथ-साथ अब उच्च शिक्षा विभाग में जशपुर के युवाओं ने सहायक प्राध्यापक का पद प्राप्त कर उच्च पदों पर जिले के प्रतिभावान प्रतिभागियों को नियोजन करने में बड़ी सफलता अर्जित की है।

आयोग द्वारा अलग अलग विषयों की चयन सूची जारी की गयी है जिसमे नव संकल्प के 6 प्रतिभागियों ने सहायक प्राध्यापक के पद पर अंतिम चयन सूची में शामिल होकर सीधे शासकीय सेवा प्राप्त कर एक मिसाल कायम किया है। सफल प्रतिभागियों में एलिन एक्का केमेस्ट्री, शशिकांता भगत केमेस्ट्री,मनीषा अंजलि तिर्की कॉमर्स,वरुण श्रीवास हिंदी, अंजिता कुजूर कम्प्यूटर साइंस, एवम शेखर कानूनगो मैथ्स में नियुक्ति प्राप्त कर जिला प्रशासन,नवसनकल्प जशपुर,अपने ग्राम एवम राज्य का नाम गौरान्वित किया है।

इस सफलता पर कलेक्टर महादेव कांवरे ने उन्हें बधाई दी है साथ ही प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है,जशपुर के विधायक विनय भगत ने उन्हें शुभकानाएं देकर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया, नव संकल्प के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने उन्हें आगे समय में बेहतर सेवा देकर बच्चों को सफल मार्गदर्शन देने हेतु प्रेरित किया है।  

2017 से संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्थान ने सीमांत जनजातीय जिले के सभी वर्ग के प्रतिभागियों को नि:शुल्क शासकीय सेवा के विज्ञापित पदों के विरुद्ध लगातर तैयारी कराते हुए उन्हें अंतिम सफलता प्रदान करने में सहायक भूमिका का निर्वाह कर रहा है, ऐसे प्रतीभागी जो अपने आर्थिक अभावों के कारण या पारिवारिक परिस्थितियों के कारण दूसरे शहर में फीस भुगतान करके कोचिंग संस्थाओं में अपना अध्ययन  नही कर पाते थे ऐसे छात्रों के लिए नि:शुल्क विशेषत: अनुसूचित जाति एवम  जनजातियों के प्रतिभागियों को शासकीय सेवा में शामिल होने का  अवसर प्रदान करने में संस्थान ने  एक बड़ी भूमिका निभाई है। 

प्रतिभागियों को बेहतर रोजगार शासकीय क्षेत्र में प्राप्त हो सके इसके लिए जिला प्रशासन में तत्कालीन कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने डी एम एफ मद से इस परिकल्पना की शुरुआत की थी,जो अब बेहतर परिणाम दायक साबित हो रहा है।इसके साथ ही जिला जशपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं के माहौल एवम उनके सफलता दर को विगत 4 वर्षों के दौरान एक नया आयाम दिया है। अपनी स्थापना के बाद से संस्थान के प्राचार्य डॉ.विजय रक्षित के कुशल मार्गदर्शन में सैकड़ों युवाओं ने शासकीय नॉकरी प्राप्त कर अपने गांव और जिले का नाम देश में रोशन कर रहे हैं। 

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स,असम राइफल्स, तिब्बत सीमा पुलिस,सीआरपीएफ,एयर फोर्स,में शामिल और सेवा कर रहे प्रतीभागी अपना अनुभव मोबाइल के माध्यम से संस्थान में साझा करते रहते हैं। यह संस्थान के साथ उनके जुड़ाव और अपनापन को प्रदर्शित करता है। अब नव संकल्प संस्थान ने कोविड 19 के प्रभाव के बावजूद लगातार ऑनलाइन कक्षाएँ आयोजित करने के साथ ही समयानुसार अफलिने मॉक इंटरवयू आयोजित कर विज्ञपन प्रकाशित होने के बाद लगातार छतीसगढ़ शासन के लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक के विभिन्न विषयों में अध्यापन कार्य जारी रखा। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्राचार्य विषय विशेषज्ञों की टीम के द्वारा जो मॉक इंटरवयू आयोजित किया गया ,वह आयोग की तर्ज पर मार्क्स निर्धारित कर उनके कमियों और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के टिप्स प्रदान किये गये। थे ,जो एक बड़ी सफलता के रूप में उनके चयन के रूप में सामने आया है।यह सफलता विषय विशेषज्ञों की मेहनत नव सनकल्प टीम के लगातार कार्यक्रमो  का सफल सम्पादन एवं प्राचार्य डॉ.विजय रक्षित एवं महाविद्यालय के अनुभवी विशेषज्ञों के सहयोग से संभव हो सका है। 

इस सफलता पर संकल्प के प्राचार्य एवम नव संकल्प संचालन समिति के विनोद गुप्ता, समिति के प्रो अनिल श्रीवास्तव, डॉ.अमरेंद्र सिंह, नव संकल्प के डॉ.मिथलेश पाठक, अमित मिश्रा, रत्ना गुरु, विषय विशेषज्ञ धनेश्वर देवांगन, मनीष गुप्ता, विनीत तिवारी, विवेक पाठक संकल्प संस्थान के संजीव शर्मा, राजेंद्र प्रेमी, प्रो डी आर राठिया, प्रो एआर पैंकरा सहित समस्त नवसनकल्प एवं महाविद्यालय परिवार के स्टाफ ने उन्हें शुभकामनाये दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news