सूरजपुर

कर्तव्य के प्रति जिम्मेदार व होनहार की कार्यों से पहचान
14-Jul-2021 7:38 PM
कर्तव्य के प्रति जिम्मेदार व होनहार की कार्यों से पहचान

   एसडीओपी प्रशांत खाण्डे को स्थानान्तरण पर दी विदाई    

बिश्रामपुर, 14 जुलाई। जिले में पदस्थ एसडीओपी प्रतापपुर प्रशांत खाण्डे का स्थानान्तरण डीएसपी नक्सल आपरेशन जिला नारायणपुर होने पर पुलिस परिवार सूरजपुर के द्वारा पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर भावना गुप्ता ने कहा कि मेरे पदस्थापना के बाद प्रशांत के साथ कार्यकाल केवल कुछ ही दिनों का रहा, कम दिनों में ही उन्होंने अपने कार्यों को बेहतर रूप से किया। उन्होंने कहा कि कर्तव्य के प्रति जिम्मेदार एवं होनहार की उसके कार्यों से पहचान होती है। स्थानान्तरण पर जाने के अंतिम दिन तक अनुभाग के थाना-चौकी के कार्यों के प्रति रूझान एवं निकाल के प्रति सजग रहे।

उन्होंने कहा कि सौंपे गए कार्यो को बिना समय गवाए सफलतापूर्वक निष्पादन किया, पुलिस विभाग में हमेशा सीखते व सीखते रहना है, सीखना छोड़ देने पर लक्ष्य हासिल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, चीजों को समझने व अच्छा कार्य करने का प्रयास निरंतर करना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कम समय में इन्होंने जिले में अच्छे कार्य किए है इसी क्रम को बनाए रखने की बात कही। जिले से स्थानांतरित हो रहे अधिकारी के स्वस्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।           

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने कहा कि प्रशांत 2018 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी है और मात्र 3 माह ही जिले में अपनी सेवाएं दी, कम समय में ही क्षेत्र में अच्छे कार्य किए जिसे लगातार बरकरार रखने कहा। इस दौरान एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, एसडीओपी ओडग़ी मंजूलता बाज, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी सहित अन्य अधिकारियों ने भी एसडीओपी प्रशांत खाण्डे के साथ किए गए कार्यों के अनुभव का साझा किया। समारोह में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने विदाई समारोह मानस पटल पर अक्षुण्ण रखने प्रशांत खाण्डे को उपहार भेंट किया।

इस दौरान रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, थाना प्रभारी धर्मानंद शुक्ला, किशोर केंवट, विकेश तिवारी, एन.के.त्रिपाठी, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, फेड्रिक केरकेट्टा, पंकज नेमा, सुलेमान लकड़ा, आनंद पैंकरा, दशरथ पैंकरा, अग्रिमा मिश्रा, एएसआई विराट विशी, चौकी प्रभारी विमलेश सिंह, सुमन्त पाण्डेय सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news