बिलासपुर

रोक के बावजूद आजाद हिन्द की पेंट्रीकार में चालू थी किचन, राशन जब्त, एक हफ्ते में पकड़े गये 22 अवैध वेंडर
14-Jul-2021 7:57 PM
रोक के बावजूद आजाद हिन्द की पेंट्रीकार में चालू थी किचन, राशन जब्त, एक हफ्ते में पकड़े गये 22 अवैध वेंडर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 14 जुलाई। रेलवे प्रशासन द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिये  स्पेशल गाड़ियों में यात्रियों को केवल पैकेट बंद खाना उपलब्ध कराने की अनुमति दी गई है। पेंट्रीकार में खाना बनाने की अनुमति नहीं है |

मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा गाड़ियों के पेंट्रीकार में इसकी लगातार निगरानी की जा रही है | बुधवार को बिलासपुर स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबन्धक  एस.भारतीयन ने वाणिज्य निरीक्षकों के साथ हावड़ा-पुणे स्पेशल गाड़ी के पेंट्रीकार का औचक निरीक्षण किया गया | निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में राशन सामग्री पाई गई। पेंट्रीकार के मैनेजर से इस संबंध में पूछताछ की गई उसने स्वीकार किया कि ये सामग्री खाना बनाने के लिए रखी गई है। इस पर स्टेशन में पूरी राशन सामग्री को उतार कर जब्त कर लिया। साथ ही रेलवे नियमानुसार पेंट्रीकार संचालक पर कार्रवाई की जा रही है।

इस दौरान पेंट्रीकार में उपलब्ध पैकेट बंद भोजन की स्वच्छता के साथ ही साथ पेंट्रीकार में कार्यरत कर्मचारियों का मेडिकल सर्टिफिकेट, परिचय-पत्र, सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता तथा वैधता भी जाँची गई।

इसके अलावा अवैध वेंडिंग की रोकथाम के लिये 8 जुलाई से 15 दिनों का चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अब तक मंडल के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों में 22 अवैध वेंडर पकडे गये हैं जिन पर कार्रवाई की गई है। साथ ही सभी केटरिंग संचालकों को बिना प्लेटफार्म परमिट के किसी भी वेंडर को प्लेटफार्म एवं गाडियों में खाद्य सामग्री नहीं बेचने का सख्त निर्देश दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news