बीजापुर

लापरवाही, दो एपीओ को नोटिस और दो सचिव की रोकी वेतन वृद्धि
14-Jul-2021 8:54 PM
लापरवाही, दो एपीओ को नोटिस और दो सचिव की रोकी वेतन वृद्धि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 14 जुलाई। कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आकस्मिक दौरे के दौरान गौठानों में अधूरे कामों व गौठानों के सही संचालन नहीं किये जाने से के चलते दो एपीओ को शोकॉज नोटिस व दो सचिवों के वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की हैं।

बीजापुर ब्लाक के  ईटपाल व पापनपाल गौठान का बुधवर को कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने गौठान में शेड निर्माण, वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन सहित संचालित आजीविका मूलक गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होने शेड निर्माण कार्य और चैन लिंक फेंसिंग कार्य को एक सप्ताह के भीतर पूरा करने कहा। उन्होंने भैरमगढ़ ब्लाक के गुदमा में जल-जीवन मिशन के तहत पाईप लाईन विस्तार एवं घरेलू नल कनेक्शन कार्य का निरीक्षण करते हुए उक्त कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टरने गौठानों में अधूरे निर्माण कार्य तथा आजीविका मूलक गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित नहीं करने के कारण मनरेगा के सहायक परियोजना अधिकारी मनीष सोनवानी तथा एनआरएलएम के सहायक परियोजना अधिकारी रामेश्वर महापात्र को शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं पापनपाल गौठान का समुचित संचालन नहीं करने तथा निर्माण कार्यों को पूर्ण नहीं करने के कारण पंचायत सचिव पापनपाल  ललित मोरला का दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। उन्होने गुदमा गौठान संचालन में लापरवाही बरतने एवं निर्माण कार्यों को समयावधि में पूरा नहीं करने के कारण पंचायत सचिव गुदमा बाबूराव का एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।

     कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ईटपाल एवं पापनपाल गौठान में महिला स्व-सहायता समूहों से चर्चा करते हुए उन्हे स्वावलंबन की ओर अग्रसर होने के लिए आजीविका मूलक गतिविधियों को नियमित तौर पर बेहतर ढंग से संचालित करने की समझाईश दी। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत रवि साहू, ईई पीएचई जगदीश कुमार सहित संबंधित जनपद पंचायत सीईओ तथा क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news