बिलासपुर

कोरोना संक्रमण से 15 माह के बच्चे की मौत, टीका एक दिन लगने के बाद फिर खत्म
15-Jul-2021 11:15 AM
कोरोना संक्रमण से 15 माह के बच्चे की मौत, टीका एक दिन लगने के बाद फिर खत्म

बिलासपुर, 15 जुलाई। कोरोना संक्रमण से बुधवार को एक 15 महीने के बच्चे की मौत हो गई। लगातार तीसरे दिन संक्रमण से एक मौत का मामला सामने आ रहा है। इसके पहले 9 दिन तक नए मरीज तो मिले किंतु मौतें थमी हुई थीं।

रतनपुर इलाके के कलमीटार गांव से इस शिशु को तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार की रात सिम्स चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। इसे मिलाकर जिले में पिछले 3 दिन से एक मौत हो रही है। बुधवार को 9 नये संक्रमित मरीज मिले,जिनमें से तीन ग्रामीण क्षेत्रों से हैं।

कोविड-19 वैक्सीन की अनुपलब्धता के कारण बीते 1 सप्ताह से जिले में टीकाकरण का काम रुका हुआ था। रायपुर से 11 हजार डोज बुधवार को मिले थे। इनमें से 10 हजार 36 डोज एक ही दिन में खत्म हो गए। बचे हुए कुछ टीके आज सिम्स में लगाए जा रहे हैं, लेकिन अगली खेप कब आएगी इसकी कोई सूचना नहीं है। बुधवार को दूसरा डोज लगवाने के लिए करीब एक हजार लोग वैक्सीनेशन सेंटर जाकर भटके। उन्हें टीका लगवाने का मेसैज तो आ गया था पर केंद्रों में टीके खत्म हो गए थे। इसे लेकर कई स्थानों पर हंगामा भी हुआ। इधर निजी टीकाकरण केंद्रों में भी वैक्सीन की सप्लाई शुरू हुई है, जहां अब तक 196 लोगों ने डोज लगवाए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news