कोरिया

लॉकडाउन में स्कूल से चोरी हुई टीवी बरामद
15-Jul-2021 5:20 PM
लॉकडाउन में स्कूल से चोरी  हुई टीवी बरामद

चोरी और चोरी का माल खरीदने वाले 2 बंदी

छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 जुलाई।
स्थानीय पुलिस ने 3 माह पूर्व लॉकडाउन में बंद स्कूल से चोरी गई एलईडी टीवी को बरामद करते हुए चोरी और चोरी का माल खरीदने के जुर्म में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

शासकीय कन्या मिडिल स्कूल शिक्षा विभाग मनेंद्रगढ़ की प्रधानपाठिका रीता सेन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लॉकडाउन में स्कूल बंद होने से स्कूल का चपरासी सुनील लहरे 20 अप्रैल 2021 की सुबह साढ़े 10 बजे स्कूल की साफ-सफाई कर ताला बंद कर चला गया तथा शाम को जब वह दोबारा स्कूल गया तो स्कूल का ताला टूटा हुआ था और स्कूल में लगी 7 हजार रूपए कीमत की क्रोम कंपनी की एलईडी टीव्ही गायब थी। 

 मुखबिर से सूचना मिली कि नवीन कश्यप के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। संदेही नवीन कश्यप उर्फ फुल्की से पूछताछ करने पर उसने एलईडी टीवी को चुराकर अमित बंसल को 2 हजार 500 रूपए में बेचना बताया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी गई क्रोम कंपनी की एलईडी टीव्ही आरोपी अमित बंसल के पास से बरामद की गई। उक्त टीवी को उसने 2 हजार 500 रूपए में खरीदना स्वीकार किया। चोरी के इस मामले में पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों रांपाखेरवा निवासी 30 वर्षीय अमित बंसल एवं बस स्टैंड वार्ड क्र. 9 निवासी 21 वर्षीय नवीन कश्यप उर्फ फुल्की के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में जुर्म दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और पूर्व में भी कई अपराध घटित कर चुके हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news