जशपुर

जशपुर की ऋ तु पटेल का सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयन
15-Jul-2021 8:09 PM
जशपुर की ऋ तु पटेल का सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयन

   पहले भी स्वर्ण पदक से हो चुकी हैं सम्मानित   

पत्थलगांव/जशपुर, 15 जुलाई। छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा वनस्पति विज्ञान विषय में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के कांसाबेल ब्लॉक अध्यक्ष नरोत्तम सिंह पटेल की बेटी ऋतु पटेल ने सफलता हासिल की।

 प्रदेश स्तर पर आयोजित परीक्षा में अपने संकाय में प्रथम स्थान बनाकर परिवार, महाविद्यालय और पूरे जिले को गौरवान्वित किया। प्रारम्भ से ही शिक्षा के प्रति विशेष रुचि रखने वाली ऋतु की स्कूली शिक्षा उनके निवास स्थान कांसाबेल के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में पूर्ण हुई, तत्पश्चात उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने गुरु घासीदास सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर में बीएससी (बॉटनी ऑनर) में प्रवेश लिया।

    महाविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई के दौरान पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों जैसे मंच संचालन, निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता इत्यादि में भी उन्होंने अनेक पुरस्कार प्राप्त किए। स्नातक की पढ़ाई के उपरांत प्रतियोगी परीक्षाओं में रुझान होने के कारण वनस्पति विज्ञान विषय में एमएससी किया। एमएससी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा मंत्री के कर कमलों से उन्हें गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया, तत्पश्चात बिलासपुर के ही शासकीय ई राघवेंद्र महाविद्यालय में अल्पकालीन सहायक प्राध्यापक के रूप में उन्होंने अपनी सेवाएं दी। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर,  पिता नरोत्तम पटेल और माता शकुन्तला पटेल के साथ परिवार एवं शिक्षकों को दिया है।

   ऋतु का मानना है कि विपरीत परिस्थितियों में भी सभी के आशीर्वाद व सहयोग से उन्हें निरन्तर परिश्रम करने की प्रेरणा मिलती रही है, उसी का यह परिणाम है की उनका चयन कम आयु में इस बड़ी परीक्षा में हुआ है.     पिता नरोत्तम पटेल ने बताया कि कठिन परिश्रम और संघर्ष की परिस्थितियों में भी जूझने की प्रवृत्ति ऋतु के व्यक्तित्व में निखार लाती है।

कांसाबेल जैसे ग्रामीण अंचल में पली बढ़ी बेटी का संभाग के टॉप यूनिवर्सिटी में स्वर्ण पदक प्राप्त करना, राष्ट्रीय स्तर की गेट एवं राज्य स्तर की सेट परीक्षा में सफलता एवं सहायक प्राध्यापक में चयन होना ये उसकी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है। ऋतु की इस सफलता से उनके गांव और जिले में उत्साह का वातावरण है। महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी वह प्रेरणा है।

    ऋतु की इस सफलता में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा एवं जिला अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए जिले के गौरव के रूप में रेखांकित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news