सूरजपुर

साढ़े 7 लाख की 32 टन कबाड़ जब्त, 1 बंदी
15-Jul-2021 8:18 PM
साढ़े 7 लाख की 32 टन कबाड़ जब्त, 1 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 15 जुलाई। सूरजपुर पुलिस ने साढ़े 7 लाख की 32 टन कबाड़ जब्त कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने जिले का कार्यभार संभालने के बाद से ही थाना-चौकी प्रभारियों को अवैध कार्यों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में पुलिस को गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि पुराना बाजारपारा का कबाड़ी चोरी का सामान खरीदी कर अपने गोदाम में रखा है।

कोतवाली पुलिस टीम की दबिश के दौरान कबाड़ी के पुराना बाजारपारा एवं मानपुर स्थित गोदाम से 32 टन कबाड़ कीमत 7,50,000 रूपये का जब्त किया गया है, जिसमें पुराने मोटर सायकल, स्कूटी सहित अन्य वस्तुएं बरामद की गई। कबाड़ एवं पुराने वाहन चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर जब्त कर आरोपी संजय साहू के खिलाफ धारा 41(1-4) जा.फौ./379 के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस जब्त किए गए वाहनों के स्वामी की पतासाजी कर रही है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, एएसआई बृजकिशोर पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अदीप प्रताप सिंह, मोहम्मद तालिब शेख, विवेकानंद सिंह, बिसुनदेव पैंकरा, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, कैलाश यादव, रावेन्द्र पाल, दुबे सिंह, महिला आरक्षक चंदा भास्कर व गोमेश्वरी राज सक्रिय रहे।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने नागरिकों से संवाद नंबर 7999161672 पर अपनी शिकायत, समस्या से अवगत कराने के साथ ही अवैध कार्यों की सूचना देने कहा है, ताकि पुलिस शिकायतों का जल्द निराकरण कर सके, तो वहीं अवैध कार्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news