सरगुजा

सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान पर प्रतिबंध को प्रभावी बनाने उठाएं सख्त कदम-कलेक्टर
15-Jul-2021 8:20 PM
सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान पर प्रतिबंध को प्रभावी बनाने उठाएं सख्त कदम-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 15 जुलाई। कलेक्टर संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुई। कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी के द्वारा समन्वय समिति के सदस्यों को तंबाकू नियंत्रण हेतु चलाई गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई।

कलेक्टर संजीव कुमार झा ने तंबाकू छोडऩे वाले सदस्यों को तम्बाकू छोडऩे की बधाई दी और आग्रह किया कि दूसरों को भी तंबाकू छोडऩे के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान पर शतप्रतिशत प्रतिबंध को प्रभावी बनाने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।

बताया गया कि विगत दिनों चालानी कार्रवाई के दौरान अमानक तंबाकू उत्पाद पाई गई है, जिसमें इस बात का उल्लेख नहीं रहता कि वह तंबाकू उत्पाद कितना पुराना है। यह स्वास्थ्य के लिए ज्यादा हानिकारक रहता है। तंबाकू उत्पाद का उपयोग न करने व समस्त कार्यालय को कोटपा एक्ट 2003 के तहत् तंबाकू मुक्त बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

समिति के नोडल अधिकरी डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि तम्बाकू मुक्त जिले की निगरानी हेतु केन्द्र से कम्पलाएंस टीम 20 से 25 जुलाई तक जिला भ्रमण की संभावना है। इस दौरान टीम द्वारा विभिन्न कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों का भ्रमण कर धूम्रपान एवं तम्बाकू के उपयोग का जायजा लेगी।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनय कुमार लंगेह, सहायक कलेक्टर स्वेता सुमन, अपर कलेक्टर अमृत लाल ध्रुव, श्रीमती तनुजा सलाम, सुश्री संतन देवी जांगड़े, आयुक्त नगर पालिक निगम प्रभाकर पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news