दुर्ग

मोदी सरकार ने बढ़ाई बेरोजगारी और महंगाई-राकेश ठाकुर
15-Jul-2021 8:52 PM
मोदी सरकार ने बढ़ाई बेरोजगारी  और महंगाई-राकेश ठाकुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 15 जुलाई। 
किसान नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सभापति दुर्ग राकेश ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोरोना महामारी में जहां कई लोगों की रोजगार, व्यवसाय छिन गए है। जिसके कारण कई लोग अपने परिवार की भरण पोषण नहीं कर पा रहे है। और ऐसे हालात में पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस, खाद्य तेल की कीमत बढ़ाकर मोदी सरकार जनता के ऊपर दोहरी मार दे रही है जो असहनीय है। जब केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी तब इतनी महंगाई नहीं बढ़ी थी उसके बाद भी भाजपा के लोग बेवजह हंगामा करते थे। आज केंद्र में भाजपा की सरकार महंगाई नियंत्रण करने में पूरी तरह असफल है। उसके बाद भी भाजपा के विधायक सांसद मुंह तक नही खोल रहे है। 

छत्तीसगढ़ में  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गरीब, किसान सहित अभी वर्गो के लिये काम कर रही है। जिसके कारण प्रदेश में भूपेश बघेल की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। श्री बघेल के बढ़ती लोकप्रियता और प्रदेश में भाजपा की खिसती जनाधार से बौखलाए हुए भाजपा नेता खिसयानी बिल्ली की तरह मनगढंत बेबुनियाद बयानबाजी कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है। जबकि केंद्र सरकार को आम जनता से कोई सरोकार नही है वे केवल पूंजी पतियों के जेब भरने में।लगी है। 

केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ को टैक्स की जो राशि मिलनी उसे भी केंद्र सरकार नही दे कर कोरोना काल में छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय कर रही है। कांग्रेस के हर कार्यकर्ता केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के साथ जो सौतेला व्यवहार की जा रही है उसका विरोध करती है। बढ़ती महंगाई के विरोध में आने वाले दिनों में विरोध का स्वर और मुखर होगा। कांग्रेस के कार्यकर्ता जनता की हित के लिये सडक़ की लड़ाई लड़ते रहेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news