दुर्ग

सीआईएसफ उतई के 4 जवान पॉजिटिव, जिले की सभी सीमाएं सील
16-Jul-2021 3:12 PM
सीआईएसफ उतई के 4 जवान पॉजिटिव, जिले की सभी सीमाएं सील

90 घंटे की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर मिलेगा प्रवेश, तीसरी लहर के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

भिलाई नगर, 16 जुलाई। सीआईएसएफ उतई के 4 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है । इसके बाद से ही जिले में 90 घंटे की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट देने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए दुर्ग एवं भिलाई पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन पर एवं कुम्हारी तथा राजनांदगांव सडक़ मार्ग सीमा पर कोरोना टेस्ट किया जाएगा। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीसरी लहर को लेकर जिले में पूरी तैयारियां कर ली गई है। जिले में प्रतिदिन 3000 सैंपल एकत्रित करके जांच करने का लक्ष्य रखा गया है। तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है।

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल उतई सेंटर से 4 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। चारों ही जवानों को उतई केंद्र में ही आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है। चारों ही जवान अवकाश के पश्चात ड्यूटी पर लौटे थे। इस दौरान उनका टेस्ट किया गया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने पर उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है ।

जिले में प्रवेश के पूर्व 90 घंटे पूर्व की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा
डॉ. ठाकुर ने बताया कि तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग किसी भी प्रकार से कोताही नहीं बरतना चाहता है। एहतियातन के तौर पर जिले में प्रवेश करने के पूर्व लोगों को 90 घंटे पूर्व की आरटी पीसीआर की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। उसके बाद ही जिले में प्रवेश पा सकेंगे। निगेटिव रिपोर्ट नहीं होने की स्थिति पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत तत्काल इन बाहरी लोगों को च्ॉरंटीन किया जाएगा।

जिले के 2 रेलवे स्टेशन एवं सीमा क्षेत्र में 3 शिफ्ट में होंगे रैपिड एंटीजन टेस्ट
डॉ. ठाकुर ने बताया कि जिले के दौर रेलवे स्टेशन दुर्ग रेलवे स्टेशन एवं पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन में रेल यात्रियों का रैपिड एंटीजन किट से तत्काल टेस्ट किया जा रहा है। रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होने पर ही इन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया जाता है। 

डॉ. ठाकुर ने बताया कि अब से दोनों ही रेलवे स्टेशनों पर तीन शिफ्ट में टेस्ट किए जाएंगे। पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 150 से 200 रेल यात्रियों के टेस्ट किए जा रहे हैं । अभी तक रिपोर्ट निगेटिव ही प्राप्त हुई है । इसके अलावा कुम्हारी एवं राजनांदगांव दुर्ग सीमा पर भी रैपिड एंटीजन से जिले में प्रवेश करने वाले यात्रियों के टेस्ट किए जा रहे हैं। एक प्रकार से दुर्ग जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई है। अंतर जिला एवं अंतर राज्य से प्रवेश करने वाले प्रत्येक यात्री को अनिवार्य रूप से अपना टेस्ट कराना होगा।

जिले में रोज 3 हजार सैंपल एकत्रित करने का लक्ष्य
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए एहतियातन के तौर पर प्रतिदिन 3000 सैंपल पूरे जिले से एकत्रित कर टेस्ट किए जाएंगे। ताकि महामारी के संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके । उन्होंने कहा कि तीसरे लहर की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है। जिले के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , जिला अस्पताल एवं चंदूलाल चंद्राकर कोविड-19 केयर सेंटर में तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

एक ही जगह पर 2 से अधिक मरीज मिलने पर बनेगा कंटेनमेंट ज़ोन
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि पूरे जिले में जिस किसी स्थान पर 2 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलेंगे, उस स्थान को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा और पूर्व की भांति इस स्थान से किसी भी व्यक्ति को न प्रवेश दिया जाएगा और न ही वहां से बाहर निकलने दिया जाएगा। कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से कम से कम 14 दिनों तक पालन किया जाएगा, ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news