दन्तेवाड़ा

लंबित महंगाई भत्ता मिले, टीचर्स एसो. ने की सीएम से मांग
16-Jul-2021 5:42 PM
लंबित महंगाई भत्ता मिले, टीचर्स  एसो. ने की सीएम से मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा ,16 जुलाई। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव, सचिव,सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर को पत्र लिखकर 01 जुलाई 2019 से अब तक लंबित मंहगाई भत्ता का आदेश शीघ्र जारी करने की मांग की है।          

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव,प्रांतीय महामंत्री प्रमोद भदौरिया पुष्पा सिंह,जिलाध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला,जिला सचिव नोहर सिंह साहू,शैनी रविन्द्र,कमल किशोर रावत,संरक्षक प्रमोद कर्मा,बी.तिरुपति,ओमन कौमार्य,रामगुलाल साहू,उपाध्यक्ष रविन्द्र पटेल,विनोद शर्मा,जी.आर.नाग,अजय साहू, ओमप्रकाश कैवर्त कोषाध्यक्ष,महामंत्री शैलेश परगनिया ने कहा है कि 01 जनवरी 2019 से अभी तक 12 प्रतिशत मंहगाई भत्ता राज्य के कर्मचारियों व शिक्षकों को प्राप्त हो रहा है। जुलाई 2019 से लंबित 5त्न मंहगाई भत्ता एवं जनवरी 2020 से लंबित 4त्न मंहगाई भत्ता, जुलाई 2020 से लंबित 3 त्न भत्ता, जनवरी 2021 से लंबित 4त्न भत्ता को मिलाकर जून 2021 की स्थिति में 28 त्न मंहगाई भत्ता शीघ्र बढ़ाने की मांग की है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 01 जुलाई 2019 से 17 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिया जा रहा था, वर्तमान ने केंद्र सरकार ने समेकित रूप से 3 किश्त का 11त्न महंगाई भत्ता देने का निर्णय लिया है, जिसके अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17त्न से बढक़र 1 जुलाई 2021 से 28त्न हो गया है। 

छत्तीसगढ़ में भी मंहगाई भत्ता देने पर आगामी आदेश तक रोक लगाया गया है, किन्तु अब केंद्र सरकार के निर्णय के बाद छत्तीसगढ़ सरकार लंबित महंगाई भत्ता की किश्त जारी करते हुए 28त्न महंगाई भत्ता देने शीघ्र आदेश करे।छत्तीसगढ़ में 01 जुलाई 2019 से अभी तक लंबित मंहगाई भत्ता का आदेश जारी नही किया गया है,जबकि इस अवधि में महंगाई सूचकांक में लगातार वृद्धि हुआ है, जिससे कर्मचारियोंं केे परिवार पर महंगाई के भारी बोझ होने से उनका घरेलू बजट बिगड़ गया है। महंगाई भत्ता जारी होने से  राहत मिलेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news