दुर्ग

अपेक्स बैंक अध्यक्ष ने कांग्रेसियों से की चर्चा
16-Jul-2021 6:06 PM
अपेक्स बैंक अध्यक्ष ने कांग्रेसियों से की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 16 जुलाई।
अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने दुर्ग सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा की। उनके समक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकरलाल ताम्रकार, अशोक अग्रवाल, रउफ कुरैशी आदि ने विगत 15 वर्षों के जिला सहकारी बैंक के घोटालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की बात कहते हुए आक्रोश जताया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग में अध्यक्ष पद पर मनोनयन की चर्चा के बीच मौजूद अनेक सहकारिता नेताओं ने सहकारिता से जुड़े कार्यकर्ता को अध्यक्ष पद पर महत्व देने की भी मांग की।

इस दौरान सर्किट हाउस में दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के सहकारिता नेता डोमेंद्र भेडिय़ा, लक्ष्मण चंद्राकर, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेन्द्र साहू,  विशाल देशमुख, जिला पंचायत  अध्यक्ष शालिनी यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जीवन वर्मा, पूर्व महापौर आरएन वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निर्मल कोसरे, दुर्ग नगर निगम के सभापति राजेश यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, नंदू कुमार सेन, जयंत देशमुख सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

सहकारिता से जुड़े नेताओं ने एक स्वर में अपनी बात रखते हुए कहा कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग में विगत 15 वर्षों में भारी अनियमितता के अनेक प्रकरण आए हैं, जिसके चलते बैंक को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, इसलिए अध्यक्ष पद पर सहकारिता से जुड़े कार्यकर्ता को महत्व दिया जाए, जो कि किसी दबाव या भय की राजनीति से दूर रहने वाले अनुभवी एवं जानकार हो, ताकि बैंक की साख को बचाया रखा जा सके. रवि ताम्रकार ने मछली पालन, डेयरी, तार फेंसिंग के लिए ब्याज रहित ऋण देने की मांग की. छत्तीसगढ़ में नवीन प्राथमिक सहकारी समितियों में संचालन समिति मनोनीत करने की मांग अध्यक्ष निर्मल कोसरे द्वारा की गई। शासन के धान उठाव नीति के कारण समिति को होने वाले नुकसान पर भी चर्चा की। वहीं फेडरेशन द्वारा डिमांड के अनुसार खाद खरीदी पर भी बल दिया गया। इस मौके पर अपेक्स बैंक के एमडी के.एन. कांडे सहित बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news