गरियाबंद

राज्य में बढ़ रहे अजा पर अत्याचार- लौटन
16-Jul-2021 6:29 PM
राज्य में बढ़ रहे अजा पर अत्याचार- लौटन

भाजपा अजा मोर्चा जिला महामंत्री ने ज्ञापन सौंपा, आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नवापारा-राजिम, 16 जुलाई।
अनुसूचित जाति के लोगों पर हो रहे अन्याय, अत्याचार, हत्या व दुष्कर्म के खिलाफ भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा रायपुर जिला ग्रामीण ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में अनुसूचित जाति पर अत्याचारों से जुड़ी घटनाएं भी सामने रखी। साथ ही पत्र में यह भी मांग की कि वे इस मामले में संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करें। आपराधिक घटनाओं पर शासन-प्रशासन रोक लगाते हुए कार्रवाई नहीं करेगी तो, आगे आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन में उल्लेख है कि कबीरधाम के धरमपुरा में सतनाम गुरुद्वारा को तोड़ा गया व बलौदाबाजार के रसौटा व नगर पालिका बिलासपुर में सतनाम जैतखाम उखाडक़र तोड़ा गया, के आरोपियों की गिरफ्तारी,  पाटन क्षेत्र के बठेना में एक परिवार की पांच लोगों की हत्या के आरोपियों की  गिरफ्तारी, बलौदाबाजार जिला के ग्राम में 7 वर्षीय बेटी के साथ गैंगरेप कर निर्मम हत्या के आरोपियों को कड़ी कार्यवाही की मांग, बिलाईगढ़ ब्लाक के मल्दी के सरपंच निर्मल कुमार चौहान की संदेहात्मक हत्या पर शासन प्रशासन मौन, गिरौदपुरी धाम में भाजपा शासन काल से बनने वाले गुरुद्वारा (पर्यटन केंद्र) को भूपेश सरकार द्वारा निर्माण कार्यों को रोका गया, अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाले छात्रवृत्ति का राज्यांश अब तक विद्यार्थीयों को अप्राप्त है, उसे जारी करने, कांग्रेस सरकार द्वारा शासकीय भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया जा रहा है, सहित अन्य मांगें हंै। 
अजा मोर्चा के जिला ग्रामीण महामंत्री लौटन गिलहरे ने बताया कि प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार बनी है। तब से लगातार अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के अलावा अन्य वर्ग के लोगों के साथ अत्याचार, शोषण, हत्या, बलात्कार की घटना चरम सीमा पर है। इस प्रकार के आपराधिक घटनाओं पर शासन-प्रशासन रोक लगाते हुए उचित कार्रवाई नहीं करेगी तो, आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news