धमतरी

सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कर रही लगातार गश्त
16-Jul-2021 7:30 PM
सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस  कर रही लगातार गश्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 जुलाई।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बीट प्रणाली को मजबूत करते हुए बेहतर व विजिबल पुलिसिंग करने के साथ साथ रात्रि गश्त के दौरान पॉइंट में लगातार गश्त करते हुए चौकन्ना रहकर ड्यूटी करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन व राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रतिदिन बैंको में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का आकलन कर रही है। साथ ही होटल, लॉज-ढाबा, गार्डन, पार्क व सूनसान क्षेत्रों की भी नियमित चेकिंग की जा रही है। होटल, लॉज की चेकिंग के दौरान आगंतुकों के आईडी पू्रफ सहित उनके नाम, पता, मोबाइल नंबर दैनिक पंजी में दर्ज करने निर्देशित किया गया है, साथ ही सीसीटीवी कैमरा का नियमित रख-रखाव करते हुए किसी भी प्रकार का संदेह होने पर तत्काल सूचित करने हिदायत दिया जा रहा है। निगरानी बदमाशों की चेकिंग करते हुए उनके गुजर-बसर संबंधी जानकारी संकलित की जा रही है।

पेट्रोलिंग के दौरान सूनसान क्षेत्रों में सतत निगाह रखते हुए मुसाफिरों एवं संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है। शहर के सभी वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित पेट्रोलिंग के दौरान किरायेदारों की भी चेकिंग की जा रही है तथा पी.ए. सिस्टम के माध्यम से एनाउंस करते हुए मकान मालिकों को किरायेदार की सूचना दिए जाने संबंधी प्रोफार्मा देकर सूचित करने समझाइश दिया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news