कोरिया

महंगाई के विरोध में एक दिवसीय प्रदर्शन
16-Jul-2021 8:07 PM
महंगाई के विरोध में एक दिवसीय प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर,  16 जुलाई। छग महिला कांग्रेस की अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम के निर्देशानुसार 15 जुलाई को पेटोलियम पदार्थों एवं आवश्यक वस्तुओं की मूल्य वृद्धि के विरोध में जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। धरना प्रदर्शन में संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव व अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों की उपस्थिति में दोपहर 12 से  2 बजे  तक आयोजित किया गया। इसके एक दिन पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध में सायकल रैली मुख्यालय में निकाली गयी थी।

 डीजल पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है, जिससे लोग अति आवश्यक वस्तुओं में शामिल डीजल पेट्रोल के बढ़ी कीमतों के बावजूद खरीदी करने में मजबूर हंै। जानकारी के अनुसार कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में बुधवार को साधारण पेट्रोल भी 100 रूपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया, वहीं एक्ट्रा प्रिमियम पेट्रोल की कीमत तो करीब दस दिनों पूर्व ही 100 रूपये लीटर का आंकड़ा पार कर चुका हैं वहीं डीजल का दाम भी 100 रूपये प्रति लीटर पहुॅचने के कगार पर आ गया है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में बुधवार को नार्मल पेट्रोल की कीमत  99.93 रूपये तक पहुंच गया। इस तरह नार्मल पेट्रोल करीब 100 रूपये प्रति लीटर की दर से शहर में बिकने लगा वही एक्ट्रा प्रिमियम पेट्रोल 102.78 रूपये प्रति लीटर पहुॅच गया है एक्ट्रा प्रिमियम पेट्रोल लगभग दस दिनों पूर्व ही 100 रूपये का आंकड़ा पार कर चुका है। लगातार बढ़ रही डीजल पेट्रोल की कीमतों को लेकर आम व खास सभी वर्ग के लोग परेशान है।

पिछले कुछ समय से देश में डीजल व पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढोतरी हो रही है। जिससे कि लोगों की परेशानियॉ बढ़ गयी हैं डीजल पेट्रोल की बढ़ी कीमतों की वजह से यात्री बसों में संचालकों द्वारा भाडा बढ़ा दिया गया है। गत  12 जुलाई को बस संचालको द्वारा यात्री भाड़ा बढाने केा लेकर अनिश्चित कालीन हडताल पर चले गये थे, लेकिन परिवहन मंत्री से चर्चा के बाद मिले आश्वासन के पश्चात दूसरे दिन से बस फिर से सडक़ पर आ गयी। इस तरह लगातार बढ़ रही पेट्रोल डीजल के कारण कई जरूरी वस्तुओं के दामों में भी बढ़ोतरी हो रही है। इस तरह डीजल पेट्रोल के दाम बढऩे से महंगाई भी आसमान छूने लगी है।

अन्य खर्चों में की जा रही कटौती

लगातार बढ़ रही डीजल पेट्रोल के दामो के चलते लोगों केा अपने घर के बजट में अन्य चीजों पर खरीदी में कटौती करनी पड रही है। जिससे कि घर का मासिक बजट बिगडने के साथ ही बचत पर असर पड़ रहा है। लोगों द्वारा अपने खान पान के साथ में स्वास्थ्य के प्रति भी पूरी तरह से खर्च नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि वर्तमान समय में डीजल पेट्रोल सबकी जरूरत बन गयी है।

महंगाई पर पड़ रहा असर

पेटोल डीजल के बढ़ते दामों का असर सीधे तौर पर महंगाई पर पड़  रहा है। विभिन्न तरह के माल की ढुलाई पर डीजल के बढते दामों का असर पडता है। यही कारण है कि बीते कुछ महीने से सब्जियों सहित कई खाद्य पदार्थों पर महंगाई का असर देखने को मिल रहा है। ऐसा हर बार होता है कि जब भी डीजल पेटोल के दामों पर बढ़ोतरी होती है अन्य वस्तुओं पर भी महंगाई का असर देखने को मिलता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news