कोरिया

शराब दुकान के विरोध में प्रदर्शन
16-Jul-2021 8:26 PM
शराब दुकान के विरोध में प्रदर्शन

   संसदीय सचिव के आश्वासन पर शांत    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 16 जुलाई। कोरिया जिले के दो स्थानों पर शराब दुकान खोलने के विरोध में सडक़ पर उतर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, जिसमें भारी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति भी रही। यह पहला मौका है, जब जिले में शराब दुकान खोले जाने के प्रशासन के निर्णय को भारी विरोध का सामना करना पड़ा, वही संसदीय सचिव को भी हस्तक्षेप करने के लिए मौके पर पहुंचना पड़ा। संसदीय सचिव के आश्वासन के बाद मामला थोड़ा ठंडा पड़ गया है।

वहीं दूसरी और जिला प्रशासन द्वारा चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गोदरीपारा में शराब दुकान खोलने को लेकर वहां हिन्दू सेना के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के लोगों के द्वारा विरोध किया जाने लगा।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पोड़ी बचरा में भी प्रशासन द्वारा देशी शराब दुकान खोली गयी है, जिसकी जानकारी होने के साथ ही क्षेत्र की भारी संख्या में महिलाओं व अन्य लोगों के द्वारा पोड़ी बचरा में देशी शराब दुकान खोने जाने को लेकर विरोध में सडक़ पर उतर कर प्रदर्शन किया जाने लगा और काफी हंगामें की स्थिति भी बन गयी थी, जिसकी जानकारी होने पर संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव भी मौके पर पहुंचकर महिलाओं के विरोध पर उनसे उनकी पूरी बात की।

इस दौरान ग्राम पंचायत बचरापोड़ी के सरपंच सचिव भी मौके पर उपस्थित रहे, जिनके द्वारा बताया गया कि पोड़ी बचरा में देशी शराब दुकान खोलने को लेकर ग्राम ंपचायत द्वारा किसी प्रकार का प्रस्ताव पारित नहीं किया गया है और न ही ग्राम सभा में इस संबध में कोई अनुमोदन हुआ है।

जिस पर मौके पर उपस्थित संसदीय सचिव ने आबकारी अधिकारियों से कहा कि जब तक ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित नहीं किया जाता है, तब तक बचरा पोड़ी में शराब दुकान न खोली जाये। जिसके बाद उपस्थित लोगों ने ताली कर उनके फैसले का स्वागत किया।

क्या था मामला

पोड़ी कालरी चिरमिरी की कम्पोजिट मदिरा दुकान का नवीन स्थानांतरण ग्राम पंचायत पोड़ी में करने का आदेश कलेक्टर (आबकारी) कोरिया के पत्र क्रमांक आब/ठेका/2021/ 1024 बैकुंठपुर दिनांक 30 जून को जारी किया गया। पत्र में शराब ठेकेदार का नाम रमेश चंद्र जायसवाल निवासी गोदरीपारा विधायक निवास चिरमिरी बताया गया है। पत्र में लेख है कि सत्र 2021-21 म जिले की देशी मदिरा पोड़ी कालरी का स्वरूप वर्तमान सत्र मे 2021-21 में कम्पोजिट मदिरा दुकान के रूप में हो गया है।  निविदा समिति द्वारा आपके स्थल ग्राम पंचायत पोड़ी बचरा में अव्यवस्थित स्थल का चयन किया जाता है। चयनित स्थल का खसरा क्रमांक 1568 के साथ 17 हजार रू प्रति माह किराया देना भी तय किया गया है। जैसे ही इस बात की जानकारी पोडी बचरा के लोगों को लगी, लोग हैरान रह गए। महिलाएं विरोध करने सडक पर उतर आई।

संसदीय सचिव को लिखा पत्र

मितानीनों का स्वास्थ्य संगठन ने बैठक कर संसदीय सचिव श्रीमति अंबिका सिंहदवे को पत्र लिख कर पोड़ी बचरा में शराब दुकान ना खोले जाने की मांग की है, अपने पत्र में महिलाओं ने बताया कि पोड़ी में शराब दुकान खोले जाने के विरोध में 14 जुलाई 2021 को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित सभी महिलाओं ने एक स्वर में शराब दुकान का विरोध किया। शराब दुकान खोले जाने में पंचायत राज व्यवस्था का उलंघ्घन किया गया है, पंचायत से इसका प्रस्ताव भी पारित नहीं किया गया है। उन्होने कहा है कि शराब दुकान को यहां किसी भी कीमत पर नहीं ंखोले। यदि इसे खोला जाता है कि हम सब महिलाएं उग्र प्रदर्शन करेंगी।

चिरमिरी में विरोध

जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गोदरीपारा में शराब दुकान खोलने को लेकर वहां हिन्दू सेना के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के लोगों के द्वारा विरोध किया जाने लगा। हिन्दू सेना के पदाधिकारियों व क्षेत्र के लोगों का कहना है कि चिरमिरी के गोदरीपारा में जिस स्थल पर शराब दुकान खोला गया है, वह स्थान शनि मंदिर तथा हनुमान मंदिर के बीज की जगह है। उक्त दोनों स्थानों के बीच में खोले जाने वाले शराब दुकान को लेकर लोगों को आपत्ति है और  हिन्दू सेना के पदाधिकारी व क्ष़ेत्र के लोगों ने जमकर विरोध करना शुरू कर दिये है। इसे लेकर क्षेत्र के लोगों ने उक्त स्थल पर शराब दुकान न खोलने की मांग संबंधी ज्ञापन कलेक्टर कोरिया को भी सौंप चुके हैं। क्षेत्र के लोग किसी भी हालत में शनि मंदिर व हनुमान मंदिर के बीच में शराब दुकान संचालित होने नहीं देना चाहते, ऐसी स्थिति में प्रशासन को उक्त स्थल पर से शराब दुकान को हटाना ही होगा, अन्यथा क्षेत्र के लोगों द्वारा बड़े स्तर पर विरोध किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news