सरगुजा

इस बार भी घर में ही मनाई जाएगी ईद-उल-जुहा, नमाज भी घर में ही की जाएगी अदा
16-Jul-2021 8:49 PM
इस बार भी घर में ही मनाई जाएगी ईद-उल-जुहा, नमाज भी घर में ही की जाएगी अदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 16 जुलाई। कोरोना संक्रमण के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए इस बार भी जिले में ईद-उल-जुहा त्यौहार कोविड गाईड लाइन का अनुपालन करते हुए घरों में ही मनाया जाएगा। कुर्बानी और ईद-उल-अजहा की नमाज भी घरों में ही अदा की जाएगी। यह निर्णय शुक्रवार को कलेक्टर संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित शांति समिति की बैठक मे सर्वसम्मति से लिया गया।

बैठक में 21 जुलाई को ईद-उल-जुहा त्यौहार मनाने के लिए कोविड से जन सुरक्षा को ध्यान में रख सभी सदस्यों ने एक मत से यह बात स्वीकारी कि कोविड के संक्रमण से बचना भी है और त्योहार भी मानना है। दोनों में सामंजस्य इस तरह से रखें कि हवा चलती रहे और दिया भी जलती रहे। इसके लिए ईद-उल-जुहा में मेल मिलाप के कार्यक्रम नहीं रखा जाएगा। घर में ही सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 21 जून को प्रात: 8 बजे नमाज अदा की जाएगी।

कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कहा कि सरगुजा में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की परंपरा है। त्यौहार खुशियो का संदेश लाती है लेकिन वर्तमान कोविड महामारी के दौर में नियमो का पालन करना भी बहुत जरूरी है नही तो त्यौहार खुशी के बदले परेशानी का सबब बन सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है, बल्कि तीसरी लहर आने का भी प्रबल संभावना है। इस स्थिति को देखते हुए कोरोना गाईड लाइन का पालन करना जरूरी है। त्योहार में पानी, बिजली, साफ सफाई तथा सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की जाएगी।

 नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने कहा कि मिल-जुल कर खुशी मनाने का नाम ही त्यौहार है। इसलिए त्यौहार में ऐसी कोई कार्य या कार्यक्रम न करें जिससे भाई-चारा में कमी आये। कोरोना ऐसी बीमारी है जो हमेशा स्वरूप बदलकर और ज्यादा खतरनाक बन रहा है। इस बीमारी से परिवार, समाज और देश को बचाना है तो कोविड के नियमो का सख्ती से पालन करना जरूरी है। त्यौहार में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती तो रहेगी ही समाज प्रमुख भी पुलिस का सहयोग करें।

बैठक में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज, पार्षद दीपक मिश्रा, विश्वविजय सिंह तोमर, मंजूषा भगत, अपर कलेक्टर श्रीमती तनूजा सलाम, एसडीएम प्रदीप साहू, सीएसपी एस.एस.पैकरा, तहसीलदार भूषण मण्डावी,हस्तशिल्प विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह मेजर, कर्ताराम गुप्ता, जे.पी. श्रीवास्तव,कैलाश मिश्रा, ईरफान सिद्धीकी सहित समिति के अन्य सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news