सुकमा

3 नक्सलियों ने किया समर्पण
16-Jul-2021 9:04 PM
3 नक्सलियों ने किया समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 16 जुलाई। थाना चिंतलनार में 201 वाहनी कोबरा के अफसरों एवं जिला बल उपनिरीक्षक के समक्ष बिना हथियार के 3 नक्सल आरोपियों ने समर्पण किया गया। आत्मसमर्पित नक्सली थाना चिंतलनार क्षेत्र के निवासी हैं। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा।

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन, विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े  सदस्यों में नुप्पो आयता (30)मिलिशिया सदस्य-कोत्तागुडा़ थाना चिंतलनार, मडक़म हड़मा (39) डीएकेएमएस सदस्य कोत्तागुडा़ थाना चिंतलनार, मूचाकी रामा (30) संगम सदस्य कोत्तागुडा़ थाना चिंतलनार के द्वारा गुरुवार को थाना चिंतलनार में सौमित्रा रॉय कमांडेंट 201 वाहनी कोबरा गौतम कुमार टूआईसी 201वाहिनी कोबरा डिप्टी कमांडेंट अजय कुमार साहयक कमांडेंट के.श्रवण सहायक कमांडेंट अविनाश त्रिपाठी एवं जिला बल उपनिरीक्षक मनोज कौशिक के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया।

आत्मसमर्पित नक्सली निप्पो आयता एवं मडक़म हड़मा ने पूछताछ में बताया कि 3-4 वर्षों से नक्सली संगठन में उपर्युक्त पद पर रह कर थाना चिंतलनार एंव जगरगुंडा क्षेत्र में विभिन्न नक्सली घटनाओं में जैसे जगरगुंडा-दोरनापाल मार्ग में आने -जाने वाले वाहनों को रोक कर यात्रियों से लूट-पाट करना, मार्ग में पेड़ गिराकर या खोदकर मार्ग अवरुद्ध करना, नक्सली बंद के दौरान बैनर-पोस्टर लगाने आदि में शामिल रहते थे। उक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएं दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news