कोरबा

112 के जवानों ने गर्भवती को खाट पर लिटाकर दो किमी पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल
16-Jul-2021 9:14 PM
112 के जवानों ने गर्भवती को खाट पर लिटाकर दो किमी पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल

कोरबा, 16 जुलाई। डॉयल 112 के जवानों ने गर्भवती को खाट पर लिटाकर दो किमी पैदल चलकर अस्पताल पहुंचाया।

थाना पसान के अंतर्गत आने वाले पुटीपखना में गुरुवार की रात को एक गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने की सूचना मिलने पर डॉयल 112 वाहन में ड्यूटी पर तैनात थाना पसान के आरक्षक लालचंद पटेल एवं चालक विनय पाल की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुए। जब जवानों को पता चला रास्ता कि खराब होने के वजह से ईआरवी वाहन मौके पर नहीं पहुंच सकता तो उन्होंने दो किलोमीटर पैदल चलकर गए। अनीता बाई उईके पति रामायण सिंह उईके उम्र 22 वर्ष, निवासी सूखाबहरा, पुटीपखना के घर पहुंचे।

घरवालों ने पुलिस जवानों को बताया कि महिला को अत्यधिक प्रसव पीड़ा हो रही है। प्रसव पीड़ा से कराहती माता को ईआरवी वाहन तक ले जाने की कोई साधन नहीं होने की वजह से उसके परिजनों एवं डॉयल 112  के आरक्षक लालचंद पटेल की सहायता से उसे खाट पर लिटा कर ईआरवी वाहन तक पैदल  लेकर पहुंचे। तत्पश्चात महिला को ईआरवी वाहन में बैठा कर तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान ला कर उपचार कराया गया।  इस त्वरित कार्य के लिए गर्भवती माता के परिजनों व गांव वालों द्वारा थाना पसान, डॉयल 112 कोरबा पुलिस की टीम को धन्यवाद दिया और कोरबा पुलिस की कार्यों की अत्यंत सराहना की। कोरबा पुलिस के इस प्रशसनीय कार्य हेतु जिला कोरबा वासिया द्वारा भी जवानों की प्रशंसा की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news