कवर्धा

वनांचल क्षेत्र में कांग्रेसियों का दौरा, समस्याएं जानी
16-Jul-2021 10:09 PM
वनांचल क्षेत्र में कांग्रेसियों का दौरा, समस्याएं जानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 16 जुलाई।
विकासखंड के सुदूर वनांचल के रेंगाखार क्षेत्र में ब्लॉक अध्यक्ष सुमरन सिंह धुर्वे, मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रतिनिधि हफीज खान व बैगा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पुसु राम मेरावी  ने  दौरा कर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों जिनमें ग्राम पंचायत जनपद पंचायत व जिला पंचायत के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें साथ लेकर गांव में बैठक कर क्षेत्रीय समस्याओं से रूबरू हुए।

इसी कड़ी में इन सभी लोगों के द्वारा ग्राम पंचायत ढाणी घानीखूंटा में एक पीडि़त बैगा परिवार के घर मांदी अर्थात मृत्यु उपरांत कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी लोगों ने परिवार के लोग से मिलकर दुख की इस घड़ी में सांत्वना प्रदान किया। 

आगे कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों जिनमें जिला पंचायत सदस्य से लेकर जनपद सदस्य सरपंच व पंचों के साथ ग्राम पंचायत खारा निवास पुर रानीगुडा धानीखुटा कोयलारझोरी पड़रिया लोहारी डीह, उसरवाही भेलवा टोला रेंगाखार समनापुर सोनवाही झलमला मुंडवाही सिवनी बहना खोदरा साल्हेवारा गांव का  दौरा कर लोगों का हाल-चाल जानते हुए समस्याओं पर चर्चा किया गया।

गौरतलब है कि मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश में ब्लॉक अध्यक्ष सुमरन सिंह धुर्वे, बड़े भैया और बैगा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्रीय समस्याओं को लोगों तक शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच की जानकारी लगातार लिया जा रहा है। रेंगाखार वनांचल क्षेत्र में मंत्री मोहम्मद अकबर अकबर के पहले चुनाव से क्षेत्र में काम कर रहे हफीज खान को स्थाई लोग बड़े के नाम से जानते हैं। मंत्री जी के निर्देशानुसार वे पिछले 20 वर्षों से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं और लोग भी उनसे घुले मिले हुए हैं।

इसी तरह ब्लॉक अध्यक्ष सुमरन सिंह भी क्षेत्र के लोगों के बीच में रहकर काफी लंबे समय से सामाजिक रचनात्मक कार्य से जुड़े हुए इसका लाभ मिल रहा है लोग सीधे इनसे संवाद कर अपनी समस्याओं को मंत्री जी तक पहुंचा रहे हैं। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों में अध्यक्ष प्रतिनिधि हंसराम जनपद प्रतिनिधि लेख राम सरपंच जागृत दास मानिकपुरी चंदन सिंह डांगरी फग्गन संयम सहित क्षेत्र के सभी पंच सरपंच सहित सभी लोगों की टीम में ने दौरा किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news