गरियाबंद

प्रधानमंत्री आवास के 93 हितग्राहियों को नक्शा एवं भवन स्वीकृति पत्र
17-Jul-2021 5:24 PM
प्रधानमंत्री आवास के 93  हितग्राहियों को नक्शा एवं भवन स्वीकृति पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नवापारा-राजिम, 17 जुलाई।
मोर भुइयां मोर मकान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास के 93 पात्र हितग्राहियों को नक्शा एवं भवन स्वीकृति पत्र विधायक धनेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में वितरित किया गया।

विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि जिस गरीब परिवार के पास स्वयं की भूमि के पट्टा या रजिस्ट्री पेपर है, सरकार द्वारा उन्हें मोर भुइयां मोर मकान के अंतर्गत मकान की सुविधा दी जा रही है और यहां पैसा सीधा आपके खाते में ट्रांसफर होता है। 

आप स्वयं मकान बनाएं जिससे मकान की मजबूती अच्छी होगी। जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार आई है तभी से चाहे वह कर्जा माफी की बात हो धान खरीदी की बात हो बिजली बिल हाफ सहित कोविड-19 काल को ध्यान में रखते हुए दीपावली तक मुफ्त राशन जैसी योजनाएं सरकार के द्वारा चलाई जा रही है। 

नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने हितग्राहियों से निवेदन किया कि किसी भी प्रकार ठेकेदारों के चक्कर में ना पड़े आप स्वयं मकान बनाएं ताकि भविष्य में होने वाली परेशानियों से बच सकें।

 कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, सभापति श्रीमती संध्या राव, अनुप खरे, अजय कोचर, अजय साहू, मंगराज सोनकर, हेमंत साहनी, जुगा बाइर्, श्रीमती लोकिन अर्जुन साहू, फागू राम देवांगन, प्रसन्न शर्मा, बॉबी चावला, श्रीमती ओम कुमारी साहू, श्रीमती पद्मिनी सोनी, चुम्मनलाल कंडरा, मायाराम साहू, श्रीमती अनीता देवांगन, रवि साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा, एल्डरमेन शाहिद रजा, श्रीमती स्वर्ण जीत कौर, दीपाली राजपूत, रामा यादव, राजा चावला, राम कुमार शर्मा, सौरभ सोनी, राकेश सोनकर, निर्माण यादव, सीएमओ राजेंद्र पात्रे, उपयंत्री संजय मोटवानी, शशांक शर्मा सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारियों के साथ हितग्राही उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news