दुर्ग

दुर्ग के डिपरा पारा में बनाए गए कंटेनमेंट जोन
17-Jul-2021 6:03 PM
दुर्ग के डिपरा पारा में बनाए गए कंटेनमेंट जोन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 17 जुलाई। जिले में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दी है। एक माह बाद मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई है। शुक्रवार को कोरोना के 31 नए मामले सामने आए, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया है। दुर्ग के वार्ड 39 डिपरा पारा में एक ही परिवार के 3 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने से वहां कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। हुडको में कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं। ट्रेसिंग टीम के पहुंचने के पहले सभी मरीज वहां से फरार बताए गए हैं, जिनकी खोजबीन जारी है। वहीं उतई सीआईएसएफ कैम्प के 4 जवान संक्रमित हुए हैं।

दुर्ग जिले में 17 जून को कोरोना के 36 मामले सामने आए थे। उसके बाद से कोरोना मरीजों की संख्या 26 से नीचे चली गई थी। अचानक 16 जुलाई को यह संख्या बढक़र 31 हो गई है। ये मरीज पाटन क्षेत्र के सिपकोना, गोड़पेंड्री, पाहंदा, तर्रीघाट, अमलेश्वर व भनसुली से 1-1 पाए गए हैं। दुर्ग के सुभाष नगर से 2, केलाबाड़ी, तमेर पारा व कादम्बरी नगर से 1-1, हॉस्पिटल सेक्टर भिलाई व अवंति बाई चौक भिलाई से 1-1, धमधा क्षेत्र के घोटवानी व कुम्हारी से 2-2 मरीज मिले हैं। दुर्ग के वार्ड 39 डिपरा पारा में कोरोना के 5 मरीज मिलने की जानकारी पार्षद पुष्पा गुलाब वर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा   परिवार के 3 सदस्य तथा अन्य 2 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. इनमें 3 पुरूष, 1 महिला व 1 युवती शामिल हैं।  हुडको में 5 मरीज मिलने की जानकारी सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने दी है। उन्होंने हुडको के पार्षद के हवाले बताया कि एमआईजी 2/372 में किराया लेकर पांचों लोग रह रहे थे। कचांदूर स्थित अस्पताल में 12 जुलाई को कोरोना जांच हुई। 15 जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. 16 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंची तो मकान पर ताला लगा हुआ था। सीएमएचओ ने बताया कि सभी मरीजों के बिहार जाने की जानकारी मिली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news