कवर्धा

अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 9 क्विंटल जब्त
17-Jul-2021 6:16 PM
अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 9 क्विंटल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 17 जुलाई।
ओडिशा के गांजा तस्कर को पुलिस ने 9 क्विंटल गांजे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ट्रक में धान की भूसी में छिपाकर गांजे की तस्करी कर रहा था। जब्त गांजे की कीमत 91 लाख 61 हजार आंकी गई है।  

पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि रायपुर की तरफ से एक आईशर ट्रक जिसमे धान की भूसी भरी है में गांजा का परिवहन किया जा रहा । जिस पर चिल्फ़ी पुलिस द्वारा तत्काल सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाते हुवे सूचना की तस्दीक हेतु टीम रवाना कर चलित नाकेबंदी के माध्यम से चेकिंग किया जाने लगा । मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार  टाटा आईशर ट्रक को रुकवाकर घेराबंदी करते हुवे  विधिसम्मत तलाशी ली गई । ट्रक में एक व्यक्ति जो ट्रक का चालक था  अपना नाम मनोज कुमार निषाद उम्र 29 वर्ष  सारंगढ़ जिला सारंगढ़ जिला रायगढ़ हाल मुकाम बरगद उड़ीसा का होना बताया । व ट्रक की तलाशी लेने पर  कुल 915 पैकेट गाजा जो खाखी रंग की टैप से लिपटा था । ऊपर से भारी मात्रा में प्लास्टिक की बोरियो में भूसी भरकर गाजे को ढक दिया गया था । जिसे बोरियो को हटाकर कुल 915 पैकेट गांजे का कुल वजन 916 किलो (9 क्विंटल 16 किलोग्राम ) पाया गया ।  जप्त गाजे की कुल कीमत 91 लाख 61 हजार 100 रुपये व वाहन 10 लाख कुल जुमला 1 करोड़ 1 लाख 61 हजार 100 रुपये जप्त किया गया । उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर यायालय पेश किया गया है। 

आरोपी से पूछताछ करने पर गांजा का अवैध तस्करी करते हुए धन लाभ अर्जित करने आईशर ट्रक के डाले में प्लास्टिक की बोरियो में धान भूसा भरकर बोरियो के नीचे छुपा कर ओडिशा से झांसी ले जाकर देश के विभिन्न स्थानों पे भेजना बताये। इस संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके के निर्देशन में थाना प्रभारी चिल्फ़ी रमाकांत तिवारी स0उ0नी0 गोविंद चंद्रवंशी चिल्फ़ी का सम्पूर्ण थाना स्टाप व डायल 112 के समस्त स्टाप के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news