कोरिया

15 वर्ष बाद जर्जर सडक़ से मिला छुटकारा
17-Jul-2021 6:40 PM
15 वर्ष बाद जर्जर सडक़ से मिला छुटकारा

संसदीय सचिव की पहल पर डामरीकृत सडक़ों का बिछा जाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर,  17 जुलाई।
विधायक व संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव की पहल पर मनसुख रोबो सरईगना तक की सडक़ को पीएमजीएसवाई से पक्की सडक़ का निर्माण करा दिया गया है। उक्त मार्ग में पडऩे वाले झुमका नाले में एक छोटा पुलिया बनाया जाना है, इसके अलावा सलबा सलका क्षेत्र में तीन सडक़ों का और कायाकल्प किया गया है। इन क्षेत्रों में अब आवागमन की सुविधा बेहतर हो गई है। 

इस तरह से क्षेत्रीय विधायक की पहल से यह कार्य ढाई वर्षों में ही पूरा कर लिया गया, जो 15 वर्षों से मरम्मत के लिए बाट जोह रहा था। इसी तरह सलबा से मेकों तथा परचा बस्ती से नई सडक़ बनायी गयी है। अब पक्की सडक़ बन जाने से विभिन्न क्षेत्रों के लोगों केा सडक़ सुविधा का लाभ मिलने लगा।  

इस संबंध में संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने बताया कि जब मैं चुनाव के दौरान दौरे में गई तो मनसुख से रोबो, सरईगहना, सलबा से परचाबस्ती, मेको स्थित सडक़ों का बडा बुरा हाल था, सडक़ों पर बड़े बड़े पत्थर निकले पड़े थे, ग्रामीण सडक़ के किनारे पगडंडी में चला करते थे, विधानसभा में मिली जीत के बाद ही इन सडक़ों के कायाकल्प के निर्देश दिए थे, भूमिपूजन के बाद अब बढिया सडक़ बन गई है, बीच में एक पुल बनना है उसका प्रस्ताव गया हुआ है, जल्दी पुल के निर्माण का भी पूरा प्रयास किया जा रहा है।

जिले के कई क्षेत्र विकास की दौड़ में पीछे हो गये थे और सत्ता परिवर्तन के बाद फिर से उन क्षेत्रों में विकास की गति तेज होने लगी। वहीं बनाई गई मनसुख से सरईगहना सडक़ पर एक पुल का निर्माण शेष है, वहीं सरईगहना से सडक़ को घुमा कर ले जाने का काम बाकि है।

जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर जनपद क्षेत्र में ग्राम मनसुख मुख्य मार्ग से रोबो पहुंच मार्ग भाजपा शासन काल के दौरान 15 वर्षो से उपेक्षित रही। जबकि यह सडक़ पहले ही जर्जर हो गयी थी लेकिन जर्जर हेा चुकी सडक़ के सुधार कार्य में भाजपा शासन काल के दौरान कोई ध्यान नही दिया गया। जबकि इसा क्षेत्र से प्रदेश की सत्ता में दखल देने वाले प्रभावी नेता का नेतृत्व रहा इसके बाद भी पंद्रह वर्षो में सडक़ के कायाकल्प करने की दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया गया। क्षेत्रीय लोगों के मांग के बाद भी जर्जर सडक का सुधार कार्य नही कराया गया। 
जानकारी के अनुसार मनसुख से रोबो में वर्ष 2006 में डब्लूबीएम सडक़ का निर्माण कराया गया था। उक्त सडक़ कुछ ही माह बाद जर्जर हो गयी और सडक़ पर बडी बडी बोल्डर निकल आाये थे। जिसके सुधार की मांग क्षेत्र के लोगों द्वारा की जाती रही और भाजपा शासन काल में मांग के बावजूद सडक़ सुधार नही हो पाया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news