बलरामपुर

संसदीय सचिव के रूप में चिंतामणि के एक वर्ष पूरे
17-Jul-2021 7:57 PM
संसदीय सचिव के रूप में चिंतामणि के एक वर्ष पूरे

   कांग्रेस पदाधिकारियों ने किया सम्मानित     

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 17 जुलाई। संसदीय सचिव व सामरी विधानसभा क्रमांक 08 के विधायक चिंतामणि महराज का 14 जुलाई को संसदीय सचिव के रूप में उनके कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया।

चिंतामणि महराज के संसदीय सचिव बनने के बीते एक वर्ष में किये कार्यों पर प्रकाश डाला तथा सामरी विधानसभा के जनता व प्रदेश के जनता के लिए किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की व आगामी कार्यों को धरातल स्थल पर किये जाने की कोशिश पर अपने पदाधिकारियों चर्चा की।

संसदीय सचिव के रूप में एक वर्ष पूर्ण होने पर जनपद अध्यक्ष कुसमी हुमंत सिंह, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जावेद रहमानी, मीडिया प्रभारी राशिद आलम, सोनू आलम, एल्डरमेन सुशील दुबे, पार्षद ललित निकुंज सहित अन्य पदाधिकारियों ने संत स्व.रामेश्वर गहिरा गुरू महाराज की पावन धरा व चिंतामणि महराज के गृह ग्राम श्रीकोट गृह में सौजन्य मुलाकात करते हुए श्रीफल-शाल से सम्मानित कर मुख्यमंत्री के साथ यादगार तस्वीरों को भेंट किया, वहीं संसदीय सचिव पदभार के बाद एक वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने की खुशी में कांग्रेस पदाधिकारियों के लिए केक काटकर खुशियों का इजहार किया।

चिंतामणि महराज ने इस अवसर पर चर्चा करते हुए बताया कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक सामरी के कई पहुँचविहीन इलाकों में जाकर वस्तुस्थिति से अवगत होकर ग्रामों को मुख्यधरा में जोडऩे के लिए भ्रमण कर विकास के लिए प्रयास शुरू किया है। दुरुस्त पंचायतों में बसे ग्रामीण अंचल के कोरवा जनजाति सहित ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ धरातल स्तर पर दिलाने की बात करते हुए हर स्तर का प्रयास करने की बाते भी चिंतामणि महराज ने की है।

उन्होंने आगे कहा, वे संसदीय सचिव बनने के बाद एक वर्ष में कई क्षेत्रों का दौरा किए हैं और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों तक पहुँचाने प्रयास किया हैं। भूपेश बघेल देश के सफलतम मुख्यमंत्रियों में से एक हैं, जिनके कामकाज की चर्चा छत्तीसगढ़ के अंतिम व्यक्ति तक हो रही है और आगे चलकर कांग्रेस सरकार की कोशिश होगी कि बचे ढाई साल युवाओं को लेकर केन्द्रित रहें।

चिंतामणि महराज ने संसदीय सचिव के रूप में एक वर्ष पूर्ण होने पर चर्चा के दौरान कहा, इस दौरान उनके पास नीतिगत निर्णय लेने का अधिकार न होने के बावजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने व्यवहारिक तौर पर जो अधिकार दिए उससे वे सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने काफी हद तक सफल रहे हैं। बीते एक साल में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने से एक बात तो समझ में आई है, प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कार्यप्रणाली से पूरी तरह संतुष्ट हैं। कांग्रेस की सरकार में ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तेजी आई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news