सरगुजा

विवाद खड़ा कर मूल विषय से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे कैबिनेट मंत्री टीएस-सिसोदिया
17-Jul-2021 8:00 PM
विवाद खड़ा कर मूल विषय से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे कैबिनेट मंत्री टीएस-सिसोदिया

  भाजपा नेता ने कहा जांच व कार्रवाई को महामाया पहाड़ के अस्तित्व रक्षा पर केंद्रित रखने की जरूरत    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 17 जुलाई। भाजपा नेता भारत सिंह सिसोदिया ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि महामाया पहाड़ को अतिक्रमण मुक्त बनाने के अभियान के बीच, इससे अलग जाकर रोहिंग्या के अस्तित्व की जांच पर विवाद खड़ा करके कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव मूल विषय से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि जांच और कार्रवाई को महामाया पहाड़ के अस्तित्व रक्षा पर केंद्रित रखने की आवश्यकता है।

महामाया पहाड़ पर पिछले कुछ समय से योजनाबद्ध षडयंत्र के तहत यहां अतिक्रमण की होड़ से इसके अस्तित्व पर संकट उपस्थित हो रहा है। आज रोहिंग्या की आड़ लेकर अनर्गल विवाद खड़ा कर ध्यान भटकाने का प्रयास करने वाले और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाले उस समय कहां थे, जब कांग्रेस नेता पी. चिदम्बरम और शशि थरूर आदि ने रोहिंग्याओं के समर्थन में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इनकी मदद करने कहा था। असम के इनके नेताओं ने रोहिंग्या के समर्थन में खड़े होकर जब भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया था, तब क्या उन पर कार्रवाई की मांग टीएस सिंहदेव ने की थी। अंबिकापुर का प्रत्येक नागरिक महामाया पहाड़ की वन भूमि पर कब्जे को रोकने और अतिक्रमण मुक्त करने को दृढ़ संकल्पित है। इसके समर्थन में व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है ।

अतिक्रमणकारियों को दी जा रही सभी सुविधाएं

भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि महामाया पहाड़ पर योजनापूर्वक गलत तरीके से अतिक्रमणकारियों को राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं निगम से नियम विरुद्ध सडक़, बिजली, पानी उपलब्ध कराकर कब्जे को प्रोत्साहित करने और इसमें संलिप्त लोगों पर जांच कर कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिये। कांग्रेस बताए कि महामाया पहाड़ को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जांच की शुरुआत किस सन् (1990 से 2021 तक) कराना चाहती है?

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news