सरगुजा

प्राकृतिक आपदा पीडि़तों के परिजनों को आर्थिक सहायता
17-Jul-2021 8:06 PM
 प्राकृतिक आपदा पीडि़तों के परिजनों को  आर्थिक सहायता

अम्बिकापुर, 17 जुलाई। प्राकृतिक आपदा पीडि़तों के परिजनों को 36 लाख की आर्थिक सहायता  की स्वीकृति प्रदान की है।

सरगुजा जिले में सर्पदंश के कारण पांच, पानी में डूबने से तीन एवं आकाशीय बिजली से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। तहसील उदयपुर के भकुराम के एतवार साय, तहसील लुण्ड्रा के ग्राम छेराडीह के सुबेचंद, तहसील लखनपुर के ग्राम प्रतापपुर के रिम्पी गुप्ता, ग्राम जमगंवा की ललिता व ग्राम पोड़ी की बंधानी बाई की मृत्यु सर्पदंश से हो गई थी।

इसी प्रकार तहसील उदयपुर के ग्राम डुमरडीह निवासी बुन्द्रासो, तहसील लखनपुर के ग्राम जमदरा निवासी निशांत लकड़ा एवं तहसील लुण्ड्रा के ग्राम दर्रीडीह निवासी लालसाय की मृत्यु पानी में डुबने से हो गई थी। इसके आलावा तहसील लखनपुर के ग्राम माजा निवासी सोनी की मृत्यु आकाशीय बिजली मारने से हो गई थी।

 कलेक्टर संजीव कुमार झा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र के संशोधित प्रावधान के तहत प्राकृतिक आपदा पीडि़तों के परिजनों को वितरित करने के लिए 4-4 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने संबंधित तहसीलदार को स्वीकृत आर्थिक सहायता राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news