कांकेर

कांग्रेस सरकार के ढाई साल में खाद को लेकर हाहाकार
17-Jul-2021 8:56 PM
कांग्रेस सरकार के ढाई साल में खाद को लेकर हाहाकार

    भूपेश सरकार किसानों से निरंतर कर रही छल- मोहन मंडावी   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 17 जुलाई। किसानों की समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने धरना प्रदर्शन किया ।

सभा को संबोधित करते हुए सांसद मोहन मण्डावी ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में खाद की कभी भी कमी नहीं हुई।  इधर राज्य में आये कांग्रेस सरकार को ढाई वर्ष ही हुए हंै और पूरे प्रदेश में खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। किसानों की हितों की बात करने वाली यह भूपेश सरकार किसानों से निरंतर छल कपट कर रही है। बोनस का पैसा भी किश्तों में देकर किसानों के साथ अन्याय कर रही है। 

जिला भाजपा अध्यक्ष सतीष लाटिया ने कहा कि अपने हर वादे की तरह किसान और उर्वरक मामले में भूपेश सरकार लगातार झूठ फरेब की राजनीति कर रही है। खाद की उपलब्धता को लेकर सरकार झूठ पर झूठ बोल कर किसानों को गुमराह कर रही है। चंदन साहू ने बताया कि केन्द्र सरकार खाद की शत-प्रतिशत आपूर्ति कर रही है, जबकि प्रदेश में यदि कहीं खाद की कमी हो रही है तो उसके लिए भूपेश सरकार की गलतबयानी वाली राजनीति जिम्मेदार है।

किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय मण्डावी ने कहा कि केवल सरकार की गलत वितरण नीति, भ्रष्टाचार, जमाखोरी के कारण अनेक क्षेत्रों में यह समस्या है। कांग्रेस सरकार जानबूझकर खाद की कृत्रिम अभाव पैदा कर रही है, ताकि इसका ठीकरा केन्द्र सरकार पर फोड़ते हुए हमेशा की तरह इस पर सस्ती और झूठी राजनीति की जाये।

 किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक ठाकुर पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले , पूर्व विधायक ब्रम्हानंद नेताम, पूर्व विधायक भोजराज नाग भाजपा के वरिष्ठ नेता महावीर सिंह राठौर सभा को जिला महामंत्री बृजेश चौहान, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत व अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया ।

भारतीय जनता पार्टी ने सभा में पुन: यह बात दुहराई कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस गंभीर और संवेदनशील विषय पर भी लगातार झूठ पर झूठ बोलते हुए निम्नस्तरीय राजनीति करने के लिए प्रदेश की जनता और केन्द्र की भाजपा नित सरकार से भी माफी मांगे । कांग्रेस यह भी बताये कि किस विवशतावश वह समितियों के बदले जमाखोरों, बिचौलियों को अनेक गुना अधिक आपूर्ति कर रही है, जबकि समितियों में खाद का कृत्रिम अभाव पैदा कर रही है। उर्वरकों की मांग और आपूर्ति संबंधी तमाम विषयों पर भपूेश सरकार श्वेत पत्र जारी करे।

 सभा का संचालन किसान मोर्चा के जिला महामंत्री चन्द्रप्रकाश ठाकुर  व आभार प्रदर्शन राजेन्द्र गौर ने किया । इस अवसर पर राजीव लोचन सिंह, देवेन्द्र भाउ, रूपेश्वर ठाकुर, राजा पाण्डेय, भूपेन्द्र राजपूत, आकाश सोनी, विद्यासागर ध्रुव, अंजू नेगी, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news