बस्तर

जब साँसद ने बीच सडक़ पर गाड़ी रोक पुलिया निर्माण के एक्शन प्लान पर की अफसरों से चर्चा
17-Jul-2021 9:07 PM
जब साँसद ने बीच सडक़ पर गाड़ी रोक पुलिया निर्माण के एक्शन प्लान पर की अफसरों से चर्चा

जगदलपुर, 17 जुलाई। साँसद दीपक बैज आज धमतरी के नजदीक नेशनल हाइवे पर अपनी गाड़ी रोक पी. डब्ल्यू. डी. ब्रिज के अधिकारी ए. सी. एवं सी. ई. से पुलिया निर्माण के एक्शन प्लान पर की चर्चा।

 ज्ञात हो कि विकासखंड लोहंडीगुड़ा के घाटी नीचे बसे गांव सतसपुर से चंदेला को जोडऩे वाली इंद्रावती नदी पर 650 मीटर लंबी लगभग 25 करोड़ रुपये के लागत से बनने वाले पुलिया के एक्शन प्लान पर बीच सडक़ नेशनल हाईवे पर बस्तर साँसद दीपक बैज ने धमतरी के नजदीक पी डब्ल्यू डी ब्रिज के अधिकारियों से चर्चा की।

ज्ञात हो कि लगभग 15 साल से ग्रामीणों ने इस पुलिया की माँग की थी।

बस्तर साँसद दीपक बैज विधायक रहते हुए इस पुल के लिए राज्य सरकार से लगातार मांग करते रहे और आज बस्तर साँसद दीपक बैज की अनुसंसा से इस पुलिया की स्वीकृति मिल चुकी है। जिसका आज रायपुर जाते वक्त नेशनल हाईवे में सडक़ किनारे गाड़ी रोक कर उक्त ब्रिज निर्माण मुआयना के लिए जा रहे अधिकारियों से ब्रिज के एक्शन प्लान में चर्चा हुई, साथ ही इस पुलिया के लिए साँसद दीपक बैज ने  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  व पीडब्ल्यू डी मंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार माना।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news