बस्तर

लालबाग मैदान हाइमास्क लाईट से होगा रोशन, कलेक्टर ने लिया जायजा
17-Jul-2021 9:08 PM
लालबाग मैदान हाइमास्क लाईट से होगा रोशन, कलेक्टर ने लिया जायजा

जगदलपुर, 17 जुलाई,। लालबाग मैदान जल्द ही हाइमास्क लाईट से रोशन होगा। शनिवार को कलेक्टर श्री बंसल ने इस कार्य का जायजा लिया और कार्य को 15 अगस्त से पहले पूरा करने के निर्देश दिए।

लालबाग मैदान खिलाडिय़ों के साथ ही सैर सपाटा के इच्छुक लोगों के लिए भी मनपसंद जगह रहा है। यहां रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए 8 हाइमास्क लाईटों की स्थापना की जा रही है, जिससे यहां खिलाडिय़ों को और रात में वॉकिंग करने वाले लोगों को सुविधा हो। 30 मीटर ऊंचाईयों वाले इन हाइमास्क लाईटों के लगने के खिलाडिय़ों रात में भी खेलने में सहुलियत होगी। वर्तमान में इसके फाउंडेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि गढ़बो नवा जगदलपुर के संकल्प के साथ यहां के नागरिकों की प्राथमिकताओं को देखते हुए कलेक्टर श्री बंसल द्वारा शहर का सौन्दर्यीकरण एवं आवश्यक अधोसंरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में लालबाग क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण का कार्य भी प्रारंभ किया गया है। इसी के अंतर्गत यहां खेल संबंधी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए हाईमास्क लाईटें भी लगाई जा रही हैं।

 निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त  प्रेम पटेल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता  राजीव बतरा, लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी की अनुविभागीय अधिकारी सुश्री वीणा वासनीकर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news